भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में रविवार को ‘मन की बात’ करते हुए भारतीय खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी. पीएम मोदी ने 15 साल बाद जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप जीतने के साथ-साथ क्रिकेट में इंग्लैंड पर 4-0 से टेस्ट सीरीज जीतने पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी.
भारत की शानदार जीत की मोदी ने की तारीफ-
- ‘मन की बात’ करते हुए मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी.
- पीएम मोदी ने कहा, ‘15 साल बाद हॉकी में हमारी टीम ने हॉकी का जूनियर वर्ल्ड कप जीता, जिस पर हमें गर्व है.’
- बता दें कि भारतीय हॉकी टीम ने 15 साल बाद वर्ल्ड कप अपने नाम किया.
- जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत ही कर रहा था.
- इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम ने भी इंग्लैंड को 4-0 से सीरीज में मात दी.
- इस पर पीएम मोदी ने भारत टीम की शानदार जीत की तारीफ की.
- उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की 4-0 से जीत सराहनीय है.’
- आगे उन्होंने कहा, ‘इस जीत ने हमें गौरवान्तित महसूस कराया है.’
- प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में हाल ही में देश में घटी कई घटनाओं का ज़िक्र किया.
- इसी क्रम में उन्होंने खेल के क्षेत्र में हासिल की गई इस उपलब्धियों की तारीफ की और बधाई की.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें