आईपीएल के दसवें संस्करण में पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को गुजरात लायंस की फ्रैंचाइजी का सहायक कोच नियुक्त किया गया है। बता दें कि आगमी आईपीएल की शुरूआत 5 अप्रैल से होगी।
कैफ बने गुजरात लायंस के सहायक कोच-
- मोहम्मद कैफ ने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुुरु का हिस्सा रह चुकें हैं।
- अब पूर्व मध्य क्रम के बल्लेबाज मोहमम्द कैफ गुजरात लायंस के प्रमुख कोच ब्रैड हॉज के साथ काम करेंगे।
- गुजरात लायंस के मालिक केशव बंसल ने कहा, ‘कैफ हमारी टीम का अहम हिस्सा है।’
- आगे केशव बंसल ने कहा कि कैफ के पास मूल्यवान अनुभव और खेल का गहराई से ज्ञान है।’
- टीम का सहायक कोच बनाए जाने पर कैफ ने कहा कि केशव बंसल के साथ काम करना बड़ा मौका है।
- कैफ ने आगे कहा कि टीम के प्रतिभावान खिलाडि़यों जैसे सुरेश रैना, रविंद्र जड़ेजा, ब्रावो के साथ कम करना अच्छा होगा।
- मोहम्मद कैफ आगे की भूमिका के बारे में भी सोच रहे है।
- बता दें कि आईपीएल का दसवां संस्करण 5 अप्रैल से शुरू होगा।
यह भी पढ़ें: अभ्यास मैच चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का मौका- हार्दिक पांड्या
यह भी पढ़ें: बोर्ड अपने हक का एक-एक पैसा आईसीसी से मांगे : रवि शास्त्री
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें