उत्तर प्रदेश में योगी की नई सरकार द्वारा अवैध स्लॉटर हाउस को बंद किया गया है. ऐसे में खबरें आने लगी की टुंडे के मशहूर ‘बड़े’ के कबाब पर गहरा संकट आ गया है. इस मामले पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने अपनी प्रतिक्रिया रखी है.
टुंडे बनाम गुंडे-
- मोहम्मद कैफ ने अवैध स्लॉटर हाउस को बंद किए जाने के यूपी सरकार के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है.
- उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दी है.
- उन्होंने लिखा, ‘टुंडे मिले या न मिले, गुंडे न मिले!’
- आगे उन्होंने लिखा, ‘हमें यूपी में गुंडे ना देखकर ख़ुशी होगी.’
- इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि यूपी में अभी अवैध काम बंद होने चाहिए.’
- बता दें कि टुंडे के कबाब दुनिया भर में मशहूर है.
- बड़े-बड़े खिलाड़ी और अभिनेता यहाँ का स्वाद चख चुकें हैं.
- मोहम्मद कैफ भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन फील्डरों में गिने चाहते हैं.
- कैफ ने योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम बनने की बधाई भी दी थी.
- उन्होंने योगी सरकार के काम-काज की प्रशंसा भी की थी.
यह भी पढ़ें: वीडियो: वार्नर को आउट करने के बाद रहाणे से जा लिपटे कुलदीप यादव!
यह भी पढ़ें: धर्मशाला टेस्ट में नहीं खेलकर कप्तान विराट कोहली ने पेश की मिसाल!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें