टी-20 क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी लगाते ही सुर्खियों में आने वाले मोहित अहलावत की हर तरफ चर्चा हो रही है। मोहित ने 72 गेंदों में 300 रनों की पारी खेलकर खूब वाहवाही बटोरी। अब मोहित अहलावत की नजर आईपीएल पर है। इस युवा बल्लेबाज की आईपीएल में खेलने की संभावना जताई जा रही है।
साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं मोहित-
- 300 रनों का जलवा बिखेरने वाले मोहित के पिता टैंपो चालक हैं।
- भारतीय टीम के बल्लेबाज गौतम गंभीर ने मोहित के प्रदर्शन से प्रभावित होकर दिल्ली टीम के लिए खेलने का मौका दिया था।
- लेकिन तीनों मैचों में खराब प्रदर्शन के कारण मोहित की जगह ऋषभ पंत को टीम में स्थान मिला।
- मोहित का मानना है कि गौतम एक बार फिर उन पर भरोसा दिखाएंगे।
- मोहित ने कहा, ‘मैनें आईपीएल के लिए अपना नाम भेजा है और मैं आईपीएल में अपने हुनर को दिखाने का इंतजार कर रहा हूं।’
- रणजी सलेक्शन में मोहित कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएं थे।
- इस बारे में मोहित ने कहा कि वह अपनी कमियों को दूर कर फिर से मौका चाहते है।
- बता दें कि मोहित ने अब तक केवल तीन श्रेणी मैच खेले हैं।
- जिसमें बुरी तरह मोहित फ्लाप रहें थे।
यह भी पढ़ें: मुश्किल दौर से गुजर रही भारत अंडर-19 क्रिकेट टीम
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें