भारत में होने वाले नेत्रहीन क्रिकेट विश्व कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वीजा मिल गया है। पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल (पीबीसीसी) ने इसकी पुष्टि की।
पाक टीम के लिए रास्ता साफ-
- भारत में 31 जनवरी से नेत्रहीन क्रिकेट विश्व कप शुरू हो रहा है।
- इस विश्व कप के लिए अब पाकिस्तान की टीम का रास्ता साफ हो गया है।
- बस उन्हें ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट’ (एनओसी) का इंतजार है जो विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी किया जाएगा।
- पीबीसीसी के प्रवक्ता ने वीजा मिलने की पुष्टि की।
- उन्होंने बताया, ‘हम 28 जनवरी को भारत जाने की तैयारी कर रहे हैं।’
- आगे उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले ही संबंधित मंत्रालय से भारत जाने की इजाजत के लिए आवेदन कर दिया है।
- पीबीसीसी के अध्यक्ष सैयद सुल्तान शाह ने दोहराया कि वो भी पाकिस्तान की टीम के साथ भारत जाएंगे।
- उन्होंने कहा कि वहां संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे ताकि भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट टीम को पाकिस्तान दौरे पर आने का न्यौता दिया जा सके।
- पीबीसीसी अध्यक्ष ने कहा, ‘हम खुश हैं कि वीजा जारी कर दिया गया है क्योंकि हम काफी चिंतित थे क्योंकि हाल में पाकिस्तान हॉकी टीम और कुछ अन्य महासंघों को भारतीय उच्चायोग ने वीजा देने से इंकार कर दिया था।’
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ ने किया डॉक्टरेट की उपाधि लेने से इनकार
यह भी पढ़ें: टॉस जीतने वाली टीम को पहले करनी चाहिए बल्लेबाजी: पिच क्यूरेटर
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#blind cricket team get visa
#Blind Cricket World Cup
#Blind cricketers
#cricket
#India
#indian high commission
#Pakistan
#Pakistan Blind Cricket Council
#Pakistan Blind Cricket Council (PBCC)
#Pakistan blind cricket team
#PBCC
#visa
#world cup india
#दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम
#पाकिस्तान
#पीबीसीसी
#भारत
#भारतीय उच्चायोग