जम्मू कश्मीर में क्रिकेट के बिगड़ते हालात को लेकर जम्मू कश्मीर के क्रिकेटर और कप्तान परवेज रसूल ने किसी दूसरे राज्य से खेलने की चेतावनी दे दी है। रसूल आईपीएल और भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने वाले जम्मू कश्मीर के पहले क्रिकेटर है।
किसी और टीम में जा सकते है रसूल-
- परवेज रसूल ने कहा, ‘जब मैं भारतीय टीम में चुना गया तो मुझे लगा कि हालातों में कुछ परिवर्तन आएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।’
- उन्होंने कहा कि खिलाड़ी के पास तीन-चार साल का समय होता है जिसमें उसका करियर बनता बिगडता हैं
- आगे रसूल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दो-तीन महीनों में हालात नहीं बदलते हैं तो वह किसी और टीम से खेल सकते है।
- उन्होंने उम्मीद जताई कि बीसीसीआई की प्रशासक समिति इस मामले में गौर फरमाएगी।
- इसके साथ ही उन्होंने अपने राज्य में क्रिकेट व्यवस्थाओं की खामियां भी बताई।
- परवेज रसूल ने बताया कि यहां साधनों की कमी है, पूरे राज्य में केवल दो ही क्रिकेट पिचें है।
- उन्होंने बताया कि राज्य में व्यवस्थाएं न के बराबर हैं।
- उन्होंने कहा कि मुझे टीम इंडिया में जगह मिली तो लगा ये दिक्कतें कम हो जाएगी, पर ऐसा नहीं हुआ।
- रसूल की कप्तानी वाली जम्मू एवं कश्मीर की टीम विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड की टीम से हार गई.
- झारखंड की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: सचिन और विराट को पछाड़ इस मामले में आगे निकले केएल राहुल
यह भी पढ़ें: भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने की ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों की प्रशंसा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें