शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के विकल्प के तौर पर परवेज रसूल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। लेकिन ऑलराउंडर परवेज रसूल की इच्छा है कि वह उस समय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बने जब अश्विन टीम इंडिया का हिस्सा हों।
‘अश्विन से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा’-
- मालूम हो कि रविचंद्रन अश्विन को आगामी सीरीज में आराम दिया गया है।
- अश्विन के स्थान पर कश्मीर घाटी के क्रिकेटर रसूल को टीम में जगह दी गई है।
- रसूल ने बताया, ‘जब मुझे बीसीसीआई से फोन आया तो मैंने सोचा कि मुझे पहली बार अश्विन के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिलेगा।’
- आगे उन्होंने बताया, ‘उनके साथ सात दिन का मतलब है कि मैं काफी कुछ सीख सकता हूं।’
- रसूल के अनुसार 2014 में ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में खेलने के बाद से गेंदबाज के रूप में उनमें काफी सुधार आया है।
- उन्होंने माना कि इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में तीन विकेट चटकाने से उन्हें टीम में वापसी में मदद मिली।
- उन्होंने कहा, ‘अनिल सर से ज्यादा बात करने का मौका नहीं मिला लेकिन मैं उनसे कुछ चीजें सीख सकता हूं।’
- आगे उन्होंने कहा, ‘टीम में विराट की मौजूदगी से मेरे लिए आसानी होगी।’
- विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में कप्तान हैं।
यह भी पढ़ें: बेखौफ कप्तान की जगह खिलाड़ियों का दोस्त बनना चाहते हैं कप्तान विराट
यह भी पढ़ें: चयन हैरानी भरा, लेकिन मौके के हकदार हैं परवेज रसूल
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#anil kumble
#Board of Control for Cricket in India
#captain virat kohli
#Cricket Administrative Body
#England
#england cricket team
#India
#one day internationals
#Parvez Rasool
#Ravichandran Ashwin
#Royal Challengers Bangalore
#Team India
#Virat Kohli
#अनिल कुंबले
#इंग्लैंड
#एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच
#ऑलराउंडर परवेज रसूल
#टीम इंडिया
#ड्रेसिंग रूम
#परवेज रसूल
#बीसीसीआई
#भारतीय टीम
#रविचंद्रन अश्विन
#रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
#विराट कोहली