भारत और इंग्लैंड के बीच ग्रीन पार्क में होने वाले टी-20 मैच में टॉस जीतने वाली टीम को पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए. ग्रीन पार्क के पिच क्यूरेटर का मानना है कि आखिरी ओवरों में गेंद स्विंग लेने से बल्लेबाजी में मुश्किल होगी.
टॉस जीतने वाली टीम चुने बल्लेबाजी-
- ग्रीन पार्क के अस्थायी पिच क्यूरेटर शिव कुमार ने कहा कि टॉस जीतने वाली टीम को बल्लेबाज़ी चुननी चाहिए.
- ऐसा इसलिए कि क्रिकेट शाम को 4.30 बजे से शुरू होगा और 8 बजे से पहले खत्म हो जाएगा.
- उन्होंने कहा कि ऐसे में जो भी टीम पहले खेलेगी उसे 160 से 170 रन निर्धारित 20 ओवर में बनाने चाहिए.
- उन्होंने कहा कि सर्दी का मुसम होने के कारण शाम 5 बजे के बाद ओस बाद जाती है.
- ऐसे में गेंदबाजों को उसका फयदा मिलने लगेगा.
- आखिरी ओवरों में बॉल इतनी अधिक स्विंग लेगी कि उसे बल्लेबाजों को खेलना थोडा मुश्किल हो सकता है.
- बता दें कि टर्निंग पिच 26 जनवरी को होने वाले टी-20 मुकाबले होना है.
- ऐसे में शायद गेंद उतनी टर्न न ले जितनी टेस्ट और वनडे मैचों में लेती है.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई से सील बंद लिफाफे में मांगे प्रशासकों के नाम
यह भी पढ़ें: जूनियर ऑस्ट्रलियन ओपन: जील देसाई ने किया प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#anil kumble
#cricket
#cricket news
#England
#green park kanpur
#Green Park Stadium
#India
#INDIA VS ENGLAND 2017
#indian cricket
#kanpur green park
#pitch curator
#pitch curator green park
#pitch curator shiv kumar
#Shiv Kumar
#sports
#Virat Kohli
#इंग्लैंड
#ग्रीन पार्क
#ग्रीन पार्क कानपुर
#ग्रीन पार्क के पिच क्यूरेटर
#टी-20 मैच
#पिच क्यूरेटर
#भारत