प्रो रेसलिंग लीग 2017 के दूसरे संस्करण का दिल्ली के केजी जाधव स्टेडियम में रंगारंग आगाज़ हुआ. यहाँ मुंबई महारथी और हरियाणा हैमर्स के बीच उद्घाटन मैच हुआ था. पहले दिन के मुक़ाबले में हरियाणा हैमर्स ने जीत हासिल की.
हरियाणा की मुंबई पर पहली जीत-
- लीग के उद्घाटन मुकाबलें में हरियाणा हैमर्स ने 4-3 से मुंबई को हराया.
- यह हरियाणा की मुंबई पर यह पहली जीत है.
- पहले सीजन में हरियाणा हैमर्स की टीम लीग व फाइनल दोनों मैचों में मुंबई से हार गई थी.
- इस प्रकार हरियाणा हैमर्स ने मुंबई से अपनी पुरानी हार का बदला ले लिया.
हरियाणा ने सात में से चार मुकाबलें जीते-
- अलग-अलग केटेगरी में हुए सात मुकाबलों में से हरियाणा हैमर्स ने चार जीते.
- हरियाणा के लिए इस मुकाबलें में रजनीश ने 65 किग्रा में, अब्दुसलाम जैदिसोव ने 97 किग्रा में, सोफिया मैटसन ने 53 किग्रा में और मारवा अमरी ने 58 किग्रा के मैच जीते.
- इसके अलावा मुंबई की तरफ से जैब्राइल हसानोव ने 74 किग्रा, ओलंपिक चैंपियन एरिका वीब ने 75 किग्रा और राहुल आवारे ने 57 किग्रा के मुकाबलें जीते.
यह भी पढ़ें: शमी ने साझा की पत्नी के साथ तस्वीर, दी नए साल की शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: आज से शुरू हो रहा प्रो-रेसलिंग लीग का दूसरा संस्करण
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें