भारत ने इंग्लैंड को बेंगलुरु क्रिकेट मैच में मात देकर टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। इस मैच में भारतीय खिलाडि़यों ने जमकर चौकों-छक्कों की बरसात की। इन्हीं चौकों-छक्कों की बरसात से एक बच्चा जख्मी हो गया । बता दें कि बल्लेबाज सुरेश रैना के एक सिक्स एक बच्चे की लेफ्ट थाई में लगा जिससे वह जख्मी हो गया।
जख्मी होने के बावजूद देखा पूरा मैच-
- रैना के सिक्स से जख्मी हुए बच्चे का नाम सतीश है।
- सतीश चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच देख रहा था कि तभी रैना का एक छक्का उसकी लेफ्ट थाई पर लगा।
- सतीश ने बताया कि शुरुआत में हल्का दर्द हुआ लेकिन बाद में दर्द बढ़ गया।
- 10 मिनट बाद सतीश को स्टेडियम के मेडिकल सेंटर ले जाया गया जहां उसका ट्रीटमेंट किया गया ।
- ट्रीटमेंट के दौरान सतीश ने बाकि बचा हुए मैच देखने की इच्छा जाहिर की।
- डॉक्टर ने उसकी बात मानी और उसे मैच देखने की इजाजत दे दी।
- डॉक्टर के अनुसार अगर यह सिक्स बच्चे के गले या सिर पर लगता तो स्थिति नाजुक हो जाती।
यह भी पढ़ें: धोनी-रैना के शतक और चहल के सिक्सर ने टीम इंडिया को दिलाई जीत
यह भी पढ़ें: युवी को फ्रीडम फाइटर तो नेहरा को भीष्म पितामह बताया सहवाग ने
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें