इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले राष्ट्रीय टी-20 टीम में दिल्ली के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को लिया गया है. ऋषभ पंत को अजिंक्य रहाणे की जगह टीम में स्थान दिया गया है. इसके साथ ही चयनकर्ताओं ने यह भी संकेत दिया है कि वह विकेटकीपर धोनी के विकल्प के तौर पर किस क्रिकेटर को देख रहे है.
क्यों चुने गए हैं ऋषभ पंत-
- ऋषभ पंत ने झारखंड के खिलाफ रणजी ट्राफी मैच में मात्र 48 गेंदों पर शतक ठोककर भारत की तरफ से प्रथम श्रेणी मैचों में सबसे तेज़ रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं.
- ऋषभ ने 10 रणजी मैच में 16 पारियां खेलकर 1080 रन बना चुके हैं.
- जिसमें चार शतक, तीन अर्धशतक शामिल हैं.
- इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सौ से ऊपर रहा है.
विरासत में मिला क्रिकेट-
- ऋषभ पंत को क्रिकेट विरासत में मिला है.
- उनके पिता न केवल क्रिकेट के शौकीन रहे हैं बल्कि विश्वविद्यालय स्तर पर कई मैच खेल चुके हैं.
- यही कारण है कि ऋषभ में बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव रहा.
- उनके पिता ने भी उन्हें हमेंशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
यह भी पढ़ें: क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट के कप्तान बने विराट
यह भी पढ़ें: क्या होगा जब आमने-सामने होंगी गीता फोगट और साक्षी मलिक
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#cricket
#Cricket Player
#England
#India
#Mahendra Singh Dhoni
#ranji trophy
#Ranji Trophy 2017
#Rishabh Pant
#इंग्लैंड
#क्रिकेट
#क्रिकेटर
#झारखंड
#झारखंड टीम
#टी-20
#टी-20 टीम
#धोनी
#प्रथम श्रेणी
#भारत
#रणजी ट्राफी मैच
#रणजी ट्रॉफी
#राष्ट्रीय टी-20 टीम
#विकेटकीपर
#विश्वविद्यालय
#शतक
#स्ट्राइक रेट