टीम इंडिया का कोच बनने और ना बनने को लेकर चर्चा में हैं अनिल कुंबले और रवि शास्त्री। एक तरफ जहां कुंबले टीम इंडिया के नए हेड कोच बन गए हैं। वहीं, रवि शास्त्री फिर जिम्मेदारी ना मिलने से नाराज हैं। टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर अनिल कुंबले का चयन होना शायद कोच की दौड़ में शामिल रवि शास्त्री को नागवार गुजर रहा है यही कारण है कि शास्त्री का गुस्सा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा।
- एक बार फिर उन्होंने सौरव गांगुली पर निशाना साधा है। अनिल कुंबले को कोच बनाए जाने के बाद एक इंटरव्यू में खुद के चयनित नहीं होने पर शास्त्री ने गहरी निराशा जताई थी और कहा था कि कोच चयन में अहम भूमिका निभाने वाले गांगुली उनके इंटरव्यू के दौरान बैठक में उपस्थित नहीं थे।
- भारतीय टीम का कोच नहीं बनाए जाने के बाद निराशा के सवाल पर शास्त्री ने कहा कि उनकी निराशा सिर्फ एक दिन की थी और अब वह खत्म हो चुकी है।
- उनसे सवाल किया गया कि क्या वह मानते हैं कि बोर्ड उन्हें एक्सटेंशन के लिए तैयार नहीं था और इसीलिए एक नए कोच को चुने जाने की प्रक्रिया पूरी हुई? उन्होंने जवाब दिया कि यह बीसीसीआई की चिंता है, मेरी नहीं।
- इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने सौरव गांगुली पर जमकर निशाना साधा। शास्त्री ने कहा कि ‘सौरव गांगुली’ से पूछिए कि उन्हें मुझसे क्या दिक्कत है।
- शास्त्री ने इससे पहले कहा था कि जब उनका इंटरव्यू हुआ तब सौरव गांगुली वहां मौजूद नहीं थे।
- जब शास्त्री से पूछा गया कि उनके और गांगुली के बीच क्या दिक्कत है तो उन्होंने कहा कि ‘मैं सिर्फ यह कह सकता हूं इंटरव्यू के दौरान गांगुली वहां नहीं थे, और आपको मेरे बजाय गांगुली से यह पूछना चाहिए कि उन्हें मुझसे क्या दिक्कत है।
- क्या आप मानते हैं कि अनिल कुंबले का चयन पहले से तय था, इस पर शास्त्री ने कहा, “एक बार फिर मैं इस पर कुछ नहीं कहने जा रहा।
- मेरा काम टीम को तैयार करना था। मेरे पास योग्यता थी और मैं इसे करने में सक्षम था अब टीम इंडिया वर्ल्ड क्रिकेट के सभी फॉरमेट्स में शीर्ष 2 टीमों में शामिल है।”
- क्या इंटरव्यू की प्रक्रिया पारदर्शी रहा, इस पर उन्होंने कहा, “मेरा काम इंटरव्यू देना था जो मैंने किया। अंदरखाने में क्या हुआ इसके बारे में मैं नहीं जानता।”
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें