पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सलाह दी है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से एक-एक पैसे की मांग करें जिसका वह हकदार है। रवि शास्त्री का मानना है कि बीसीसीआई की मौजूदा स्थिति का कुछ देश फायदा उठाने की कोशिश कर रहे है।
जल्द अपनी पुरानी स्थिति में आ जाएगा बीसीसीआई-
- रवि शास्त्री ने कहा कि कुछ देश बीसीसीआई की वर्तमान स्थिति का लाभ उठाने की कोशिश कर रहें है।
- उन्होंने कहा कि देश ऐसा करके बड़ी गलती कर रहे हैं।
- रवि शास्त्री ने कहा कि बीसीसीआई आईसीसी का सबसे बड़ा राजस्व पैदा करने वाला बोर्ड है।
- उन्होंने कहा कि बोर्ड अपने हक का एक-एक पैसा आईसीसी से मांगें।
- बता दें कि अनिल कुंबले के कोच बनने से पहले रवि शास्त्री टीम के निदेशक थे।
- आगे उन्होंने कहा कि बीसीसीआई जल्द ही उस स्थिति में आ जाएगा जिसके लिए वह बना है।
- इसके अलावा उन्होंने बीसीसीआई के समर्थन के लिए श्रीलंक क्रिकेट (एसएलसी) की प्रशंसा की।
- साथ ही जिम्बाब्वे के दूसरे खेमें में जाने पर हैरानी और निराशा जताई।
यह भी पढ़ें: ऑल-राउंडर कपिल देव को है डर, कप्तान विराट कोहली न हो जाएं जल्दी बूढ़े
यह भी पढ़ें: आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 49 रनों से दी मात!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें