रविचंद्रन अश्विन की फिरकी के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम टिक नहीं सकी और भारत के हाथों 75 रनों से मात मिली। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मैच में अश्विन की गेंदबाजी के छक्के ने भारतीय टीम को जीत दिलाई। इसके साथ ही रविचंद्रन अश्विन ने एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
अश्विन ने तोड़ बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड-
- अश्विन ने भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
- रविचंद्रन अश्विन ने बेदी के रिकॉर्ड को तोड़ा और उनसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर गेंदबाज बन गए है।
- बिशन सिंह बेदी ने 67 टेस्ट में 266 विकेट लिए थे।
- रविचंद्रन अश्विन ने 47 टेस्ट में 269 विकेट लिए है।
- इससे पहले अश्विन एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने है।
- अश्विन ने कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।
- कपिल देव ने 1979-80 सीजन में 13 मैच खेले थे और 63 विकेट लिए थे।
- वहीं अश्विन ने इस सीजन में अभी तक 67 से अधिक विकेट अपने नाम कर चुके है।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट के दिग्गज ने भारतीय टीम को दी जीत की बधाईयाँ
यह भी पढ़ें: वीडियो: क्या हुआ जब स्टीव स्मिथ ने माँगा ड्रेसिंग रूम रिव्यु सिस्टम!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#ashwin break bishan singh bedi record
#Australia
#australia cricket
#Australia tour of India 2017
#australian team
#Bishan Singh Bedi
#Bishen Singh Bedi
#Bishen Singh Bedi Bowling Action
#cricket
#Cricketer
#India
#r. ashwin
#Ravichandran Ashwin
#sports
#Team India
#test cricket
#ऑस्ट्रेलियाई टीम
#बिशन सिंह बेदी
#भारत
#रविचंद्रन अश्विन