पुणे में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पहले वन-डे मैच के दूसरे दिन अश्विन ने जबरदस्त शुरूआत की। अश्विन ने मिचेल स्टार्क को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की टीम की पहली पारी को 260 पर आउट किया। इसके साथ ही उन्होंने कपिल देव और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज गेंदबाजों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक रिकॉर्ड भी बना लिया है।
सीजन ने सबसे ज्यादा विकेट लिया अश्विन के नाम-
- रविचंद्रन अश्विन आये दिन कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम करते आ रहे है।
- अश्विन की तुलना अब भारतीय ऑल-राउंडर कपिल देव से की जाने लगी है।
- इसी क्रम में अश्विन ने कपिल देव का एक रिकॉर्ड तोड़ते हुए उनसे आगे निकल गए है।
- एक सीजन में भारत के रविचंद्रन अश्विन ने सबसे अधिक विकेट अपने नाम किए है।
- मिचेल स्टार्क का विकेट अश्विन का सीजन 2016/17 का 64वां विकेट रहा।
- भारत में किसी गेंदबाज द्वारा एक सीजन में लिया गया सबसे अधिक विकेट है।
- इसके साथ ही अश्विन ने कपिल देव के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।
- कपिल देव के नाम सीजन 1979/20 में सर्वाधिक 63 विकट लेने का रिकॉर्ड था।
- कपिल देव के बाद टीम के कोच अनिल कुंबले का नाम है।
- अनिल ने सीजन 2004/05 में 54 विकेट चटकाए थे।
यह भी पढ़ें: आईसीसी रैंकिंग के टॉप 10 में पहुंची भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज
यह भी पढ़ें: मेरा सपना पूरा कर रही टीम इंडिया- सुनील गावस्कर
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#ashwin take most wickets in one season
#kapil dev
#kapil dev record
#most wicket in a season
#most wickets in one season
#Ravichandran Ashwin
#ravichandran ashwin broke kapil dev bowling record
#ravichandran ashwin broke kapil dev record
#ravichandran ashwin broke kapil dev records
#ravichandran ashwin record
#ravichandran ashwin record 2017