रूस की मध्य दूरी की सबसे बेहतरीन धाविका माने जाने वाली पूर्व रूसी एथलीट मारिया साविनोवा पर गिरी गाज. डोपिंग मामले में दोषी पाए जाने पर चार साल के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं से निलंबित कर दिया गया है. अब वे किसी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में हिस्सा नहीं ले पाएंगी.

इस वजह से छिना मेडल:

  • 2014 में मारिया का एक वीडियो फुटेज सामने आया था जिसमें वह प्रतिबंधित स्टेरॉयड लेते हे दिखी थीं.
  • इसके बाद से उन पर इस मामले में जांच चल रही थी.
  • अब डोपिंग का फैसला आया है जिसमें वह दोषी पाई गई हैं.
  • इसी कारण उनकों सार साल के लिए सभी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं से निलंबित कर दिया गया है.
  • साथ ही 20 जुलाई 2010 से 24 अगस्त 2013 के बीच मारिया ने जितने मेडल और टाइटल जीते थे, सभी को निरस्त कर दिया गया है.
  • मारिया 800 मीटर की स्पेशलाइज्ड एथलीट हैं.
  • उनपर यह प्रतिबंध 2019 तक जारी रहेगा.

एक नजर मारिया के प्रदर्शन पर:

  • 2009 में साविनोवा 800 मीटर में विश्व इनडोर चैंपियन में यूरोपीय इनडोर चैंपियन बनीं.
  • 2011 में उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता.
  • 2012 में लंदन ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता, जो अब गंवाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका बनी नंबर-1 वनडे टीम, भारत चौथे स्थान पर

यह भी पढ़ें: ब्लाइंड वर्ल्ड कप 2017: भारत पहुंचा फाइनल में!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें