ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में भारत की ओलंपिक रजत विजेता पीवी सिंधु और स्टार बैडमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल ने अपने-अपने मुकाबलों में अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. लेकिन पुरुष एकल में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे एचएस प्रनॉय इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए है.
सिंधु और सायना क्वार्टर फाइनल में-
- भारत का प्रतिनिधित्व कर रही सायना नेहवाल और पीवी सिंधु ने इस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
- सिंधु ने इंडोनेशिया की दिनार दियाह को दूसरे दौर में मात दी.
- 30 मिनट के खेल में सिंधु ने अपनी प्रतिद्वंदी खिलाड़ी दिनार को 21-12, 21-4 से मुकाबले में परास्त किया.
- जबकि सायना ने दूसरे दौर में जर्मनी की फेबियेने देपरेज को हराया.
- सायना ने फेबियेने देपरेज को 21-18, 21-10 से शिकस्त दी.
प्रनॉय हुए बाहर-
- पुरुष एकल में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे एचएस प्रनॉय को दूसरे मुकाबले में हार का मुहँ देखना पड़ा.
- एचएस प्रनॉय को सातवीं वरीयता प्राप्त चीन के तियान होवेई से हार मिली.
- प्रनॉय को तियान होवेई ने 21-13, 21-5 से मात दी.
यह भी पढ़ें: साइना, सिंधु और प्रणय ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में किया विजयी आगाज़
यह भी पढ़ें: विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन को बीसीसीआई ने किया सम्मानित
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#all england open
#all england open 2017
#BADMINTON PLAYER
#Badminton Stars
#Badminton Stars Saina Nehwal
#P V Sindhu
#P. V. Sindhu Badminton player
#prannoy
#Prannoy Kumar
#pv sindhu
#Quarterfinals
#Saina
#Saina Nehwal
#Saina Nehwal Badminton player
#sindhu
#Star shuttler Saina Nehwal
#ऑल इंग्लैंड ओपन
#क्वार्टर फाइनल
#पीवी सिंधु
#प्रनॉय
#सायना नेहवाल