भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की ड्रेस को लेकर मौलाना साजिद राशिद ने विवादित कमेंट किया। मौलाना ने सानिया को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें टेनिस जैसा खेल नहीं खेलना चाहिए था। अभी कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर सानिया पहनावे को लेकर उन्हें ट्रोल किया गया था।
मौलाना साजिद ने सानिया को बताया इस्लाम के खिलाफ-
- मौलाना ने सानिया को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें टेनिस जैसा खेल नहीं खेलना चाहिए।
- एक कार्यक्रम के दौरान मौलाना साजिद ने सानिया को इस्लाम के खिलाफ बताया।
- उन्होंने कहा कि सानिया ने इस्लाम को बहुत ही नुकसान पहुंचाया है।
- आगे उन्होंने कहा कि उनके कपड़े मुस्लिम औरतों को गलत संदेश देते हैं।
- साजिद ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि सानिया कितनी लोकप्रिय हैं और खेल में उन्होंने कितना नाम कमाया।
- उन्होंने कहा कि सानिया इस्लाम को फॉलो नहीं करती और बुर्का नहीं पहनतीं इसलिए वह हमारे लिए अहमियत नहीं रखती।
- इसके बाद मौलाना से सवाल किया गया कि क्या सानिया को बुर्का पहनकर टेनिस खेलना चाहिए।
- इस पर मौलाना ने कहा कि उन्हें ऐसे कोई खेल नहीं खेलना चाहिए जहां उन्हें बुर्का उतारना पड़े।
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने रचा रनों का इतिहास!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Controversial Statement
#Disputed Statement
#Indian professional tennis player
#indian tennis player
#Maulana Sajid
#Maulana Sajid Rashid
#player sania mirza
#Sania Mirza
#Tennis
#Tennis news
#Tennis Player
#tennis player sania mirza
#Tennis Star sania mirza
#टेनिस
#बैडमिंटन स्टार सानिया मिर्ज़ा
#भारतीय टेनिस
#मौलाना साजिद राशिद
#सानिया मिर्ज़ा
#सानिया मिर्जा की ड्रेस