भारतीय हॉकी टीम के कप्तान पीआर श्रीजेश ने कहा कि जूनियर और सीनियर टीम के खिलाड़ियों के बीच राष्ट्रीय टीम में स्थान बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा होना लाजमी है। उन्होंने इसे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बताया। उन्होंने इस एक शुरूआत बताया और उन्होंने कहा कि कई युवा खिलाड़ी संभावित खिलाड़ियों में अपना स्थान बना रहे है।
युवा खिलाड़ियों को देना होगा अपना सर्वश्रेष्ठ-
- पीआर श्रीजेश ने कहा कि जूनियर खिलाड़ियों को अपने कौशल और मैदानी प्रदर्शन दोनों जगह सर्वश्रेष्ठ करना होगा।
- श्रीजेश ने जूनियर खिलाड़ियों को सलाह दी कि उन्हें अभ्यास शिविर में भी ठीक तरह से तालमेल बैठाना होगा।
- उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों को साबित करना होगा कि वह सीनियर खिलाड़ियों की जगह लेने के लिए तैयार है।
- हॉकी कप्तान ने कहा कि जूनियर खिलाड़ियों को सीनियर खिलाड़ियों को टक्कर देने के लिए अपनी फिटनेस और तेजी दोनों पर ध्यान देना होगा।
- उन्होंने कहा, ‘हम सभी इस समय टोक्यो ओलंपिक 2020 की तैयारियों में लगे हुए है।’
- उन्होंने कहा कि जूनियर टीम के खिलाड़ियों को सीनियर टीम में जगह पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
यह भी पढ़ें: भव्य होगा फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन!
यह भी पढ़ें: एमसीडी चुनाव के कारण आईपीएल-10 के शिड्यूल में हुआ बदलाव!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें