भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज एस. श्रीसंत ने भारतीय किक्रेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रशासक समिति (सीओए) के अध्यक्ष और पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) विनोद राय से अपने ऊपर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटाने की मांग की है।
बीसीसीआई के व्यवहार से दुखी श्रीसंत-
- श्रीसंत के करीबी के अनुसार श्रीसंत बीसीसीआई द्वारा किए जा रहे व्यवहार से काफी दुखी है।
- स्कॉटलैंड क्रिकेट लीग में खेलने के लिए श्रीसंत को बीसीसीआई ने अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने से इंकार किया था।
- इस कारण श्रीसंत काफी दुखी है।
- मालूम हो कि आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था।
- लेकिन 2015 में दिल्ली उच्चतम न्यायालय ने उन्हें बरी कर दिया था।
- अब श्रीसंत को यह उम्मीद है कि उन पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया जा सकता है।
- श्रीसंत का यह कोशिश बेकार गई तो वह कोर्ट तक जाने को तैयार है।
- बता दें कि आजीवन प्रतिबंध होने के कारण श्रीसंत कोई भी लीग मैच नहीं खेल सकते है।
- इसके अलावा प्रतिबंध होने के कारण श्रीसंत बीसीसीआई या उससे संबंध रखने वाले किसी राज्य संघ के स्टेडियम में प्रैक्टिस कर सकते है।
यह भी पढ़ें: अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंची पीवी सिंधु
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2017: मोहम्मद कैफ बने गुजरात लायंस के सहायक कोच
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें