भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे विशाखपट्टनम में खेला जा रहा है. इसके पहले दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते थे. भारत ने दूसरे मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए 392 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. रोहित शर्मा ने शानदार दोहरा शतक जड़ा था. आज श्रीलंका को बल्लेबाजी का न्योता मिला और पहली पारी में श्रीलंका केवल 215 रन ही बना सकी.
भारत ने जीत दर्ज की (srilanka collapsed):
- तीसरे मैच में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से मात देकर तीन मैच की सीरीज 2-1 से जीत ली.
- रोहित शर्मा आज जल्दी आउट हो गए लेकिन शिखर धवन और श्रेयस ने टीम को मजबूती प्रदान की.
- श्रेयस ने 65 रनों की पारी खेली.
- जबकि शिखर धवन ने शतक बनाया और 100 रन बनाकर नाबाद रहे.
- इस जीत के साथ भारत ने लगातार 8वीं ODI जीत दर्ज की.
धोनी ने थरंगा को शतक से रोका (srilanka collapsed):
- महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर अपनी स्टंपिंग से स्टेडियम में जोश भर दिया जब थरंगा की थोड़ी सी चूक का फायदा उठाते हुए धोनी ने तेजी से गिल्लियां बिखेर दी.
- भारत को इस मैच को जीतने के लिए 216 रन बनाने थे.
- भारत की तरफ से चहल और कुलदीप ने 3-3 विकेट लिए जबकि पंड्या को दो सफलता मिली.
- एक समय श्रीलंका की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती दिखाई दे रही थी लेकिन विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ तो फिर टीम का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका.
- थरंगा ने सबसे अधिक 95 रन बनाये और सदीरा (42) के साथ मिलकर एक मजबूत आधार दिया था.
- लेकिन इनके आउट होने के बाद टीम का कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका और कुलदीप, चहल के बाद हार्दिक पंड्या की गेंदों को समझने में नाकाम रहा.
- इसके पहले भारत ने टेस्ट सीरीज में भी श्रीलंका की टीम को मात दी थी.
- एकदिवसीय में रोहित शर्मा ने कप्तानी का जिम्मा संभाला था.
- वहीँ टेस्ट में विराट कोहली ने श्रीलंका को मात देने में अहम् भूमिका निभाई थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें