भारत के स्टार फारवर्ड एसवी सुनील और ड्रैग-फ़्लिक विशेषज्ञ हरमनप्रीत सिंह को क्रमशः वर्ष 2016 के लिए एशियाई हॉकी फेडरेशन के प्लेयर ऑफ द ईयर और वाइस प्लेयर (जूनियर पुरुष) के पुरस्करा से नवाज़ा गया। इन पुरस्कार का नामांकन एशिया के राष्ट्र टीम के कोच द्वारा किया गया था। इसके अलावा नामांकन के मापदंड उनकी वार्षिक प्रदर्शन पर आधारित था।

सुनील ने चैंपियंस ट्राफी में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका-

  • लन्दन में हुए इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन चैंपियंस ट्राफी 2016 में भारतीय सीनियर हॉकी टीम ने सिल्वर जीता था.
  • इस दौरान टीम के स्टार फारवर्ड एसवी सुनील ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई थी.
  • एसवी सुनील को टीम का वाईस-कैप्टन भी नियुक्त किया गया है.
  • इस सम्मान को पाने का श्रेय उन्होंने अपनी टीम को दिया.

विश्व-कप में हरमनप्रीत का प्रदर्शन था काबिलेतारीफ-

  • लखनऊ में आयोजित हुए जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2016 में हरमनप्रीत सिंह का प्रदर्शन शानदार था.
  • हरमनप्रीत रियो ओलंपिक में सीनियर टीम का हिस्सा भी थे.
  • इसके अलावा लंदन में हुए एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी, जिसमे भारत ने रजत जीता था, का भी हिस्सा थे.
  • उन्होंने कहा कि पुरस्कार युवा खिलाड़ियों को आगे आने के लिए प्रेरित करता है.

यह भी पढ़ें: कोलकाता में होगा 2017 फीफा अंडर-17 विश्व कप के फाइनल का आयोजन!

यह भी पढ़ें: प्रो-कबड्डी लीग के पांचवें संस्करण में 8 की जगह 12 टीमें लेंगी हिस्सा!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें