सुप्रीम कोर्ट ने भारत के पूर्व नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक विनोद राय को बीसीसीआई की कमान सौंपी है. सुप्रीम कोर्ट ने विनोद राय के साथ साथ रामचंद्र गुहा और विक्रम लिमये को बीसीसीआई की कमान सौंपी है. इसके अलावा डायना एडुल्जी को भी बीसीसीआई के प्रशासनिक बोर्ड का सदस्य बनाया है.
बीसीसीआई प्रमुख बने विनोद राय-
- बीसीसीआई पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर लोधा समिति की सिफारिशों को लागू करने में असमर्थ रहे.
- इसी कारण उच्चतम न्यायलय ने अनुराग ठाकुर को बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हाथ दिया था.
- इसके बाद अब भारत के पूर्व नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक विनोद राय को बीसीसीआई की कमान सौंपी गई है.
- इसके अलावा रामचंद्र गुहा और विक्रम लिमये को बीसीसीआई प्रशासक के रूप में नियुक्त किया है.
- केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि खेल मंत्रालय के सचिव को भी बीसीसीआई के सदस्य के रूप में रखे.
- सरकार के इस अनुरोध को नकारते हुए डायना एडुल्जी को बीसीसीआई के सदस्य के रूप में शामिल किया.
- सुप्रीम कोर्ट ने खेल संस्था में सुधार करने के लिए लोधा समिति का गठन किया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें