सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट गोमती नगर स्थित बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में शुरू हुआ. इस टूर्नामेंट में आज सेमिफाइनल मुकाबले खेले गये. बता दें कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए देश-विदेश के 300 से ज्यादा दिग्गज शटलर नवाबों की नगरी पहुंचे हैं.
अब तक के मुकाबलों के परिणाम
पुरूष सिंगल्स सेमीफाइनलः
- आठवीं वरीय समीर वर्मा ने हमवतन जाएंट किलर हर्षील दानी का सफर रोकते हुए 21-15, 21-11 से जीत दर्ज की।
पुरूष डबल्स सेमीफाइनलः
- चीनी ताइपे के आठवीं वरीय लू चिंग याओ व यांग पो हान ने सातवीं वरीय इंडोनेषिया के बैरी एंग्रियावान व हार्दियांतो को 21-16, 21-17 से हराया।
- शीर्ष वरीय डेनमार्क के मथाएस बो व कार्सटन मोगेनसन ने इंडोनेशिया के फजर अल्फियां व मो.रियान आरडियांतो को तीन गेम तक खिंचे मुकाबले में 11-21, 21-17, 21-19 से हराया।
महिला सिंगल्स सेमीफाइनलः
- भारत की शीर्ष वरीय पीवी सिंधु ने इंडोनेशिया की चौथी वरीय फित्रयानी को 21-11, 21-19 से मात दी।
- इंडोनेषिया की जार्जिया मारीस्का ने छठीं वरीय हमवतन हाना रामादिनी को 21-19, 21-14 से हराया।
महिला डबल्स सेमीफाइनलः
- शीर्ष वरीय जोड़ी डेनमार्क की केमिलिया राइटर जूल व क्रिस्टियाना पेडरसन ने तीसरी वरीय मलेशिया की यिन लू लिम व याप चेंग वेन को 23-21, 21-14 से हराया।
- भारत की अश्विनी पोनप्पा व एन.सिकी रेड्डी ने हमवतन संजना संतोष व आरती सारा सुनील को 18-21, 21-12, 21-13 से हराया।
मिक्स डबल्स सेमीफाइनलः
- सातवीं वरीय भारत के बी.सुमित रेड्डी व अष्विनी पोनप्पा ने टूर्नामेंट के अब तक के एक घंटे 11 मिनट चले सबसे रोमांचक मुकाबले में षीर्ष वरीय डेनमार्क के जोकिम फिशर नेल्सन व क्रिस्टियाना पेडरसन की जोड़ी को 19-21, 21-18, 21-18 से मात दी।
- दूसरी वरीय भारत के प्रणव जेरी चोपड़ा व एन सिकी रेड्डी ने पांचवीं वरीय डेनमार्क के मथाएस क्रिस्टियानसेन व सारा थाइजेसन को 21-18, 21-13 से मात दी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें