भारत ए और बांग्लादेश के बीच दो दिवसीय अभ्यास मैच खेला जा रहा है। इस दो दिवसीय मैच के पहले दिन भारत ए ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पलड़ा भारी रखा।
भारत ए और बांग्लादेश अभ्यास मैच-
- पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 67 ओवरों में आठ विकेट पर 224 रन बनाए।
- इसके बाद बांग्लादेश ने अपनी पारी घोषित कर दी।
- टीम बांग्लादेश ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाया।
- बांग्लादेश की ओर से सौम्य सरकार और कप्तान मुशमिकुर रहीम में अर्धशतक लगाया।
- सौम्य सरकार ने 52 और कप्तान मुशमिकुर रहीम ने 58 रन बनाए।
- शब्बीर रहमान (33) और महमूदुल्लाह (23) ने अच्छी शुरूआत की।
- लेकिन टीम के लिए बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे।
- भारत ए के अनिकेत चौधरी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर चार विकेट चटकाए।
- भारत ए की ओर से चामा मिलिंद, विजय शंकर, कुलदीप यादव और शाहबाज नदीम ने एक-एक विकेट लिया।
133 रन से पीछे है भारत-
- भारत ए 133 रन से पीछे है।
- फिलहाल भारत ए के नौ विकेट शेष है।
- प्रियांक पांचाल 40 रन बनाकर खेल रहे है।
- उनके साथी श्रेयष अय्यर 29 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ विराट का पिछला रिकॉर्ड रहा है बेकार, इस बार होगा क्या?
यह भी पढ़ें: बीसीसीआई के विरोध के बावजूद आईसीसी ने आमदनी बंटवारे को दी मंजूरी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें