भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा और आखिरी एकदिवसीय मैच कल कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. इंग्लैंड के साथ चल रही एकदिवसीय सीरीज में भारत 2-0 से आगे है. पुणे में भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 15 रनों से मात दी थी. इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में 3 विकेट से हराया था.
टीम ने जमकर बहाया पसीना-
- इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम एकदिवसीय मैचों की सीरीज से 2-0 से आगे है.
- इससे पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 4-0 से जीत हासिल की थी.
- अब टीम इंडिया तीसरे और आखिरी वनडे मैच को जीतकर अपनी जीत का सिलसिला कायम रखना चाहेगी.
- इसके लिए टीम इंडिया ने कोलकाता के ईडन गार्डन में जमकर प्रैक्टिस की.
- इस प्रैक्टिस के दौरान टीम इंडिया में खासा जोश देखने को मिला.
- कल होने वाले मैच में इंग्लैंड भी अपनी साख बचाने के लिए जीतने की पूरी कोशिश करेगी.
- इस समय टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी फॉर्म में हैं.
- पुणे में युवी और धोनी की धमाकेदार कमबैक से टीम को अगला मैच जीतने की भी पूरी उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: शिखर धवन हो सकते हैं आखिरी वनडे से बाहर
यह भी पढ़ें: सीरीज गंवाने के बाद इंग्लैंड को लगे दो बड़े झटके
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें