भारतीय क्रिकेट के दिग्गज क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग को डीयू की छात्रा गुरमेहर कौर पर किये गये पोस्ट को लेकर हुए बवाल हुआ जिसके बाद उन्हें अपने पोस्ट को लेकर सफाई भी देनी पड़ी थी. सफाई को लेकर वीरू ने कहा था कि उन्होंने यह पोस्ट गुरमेहर के लिए नहीं किया था. वीरू के इस मामले पर जेएनयू के छात्र उमर खालिद ने कहा है कि वीरेंदर सहवाग बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करतें हैं, भारत का नहीं.

उमर खालिद ने वीरू पर किया वार-

  • डीयू मामले में वीरेंदर सहवाग के पोस्ट को लेकर उमर खालिद ने वीरू पर निशाना साधा है.
  • उमर खालिद ने कहा कि वीरेंदर सहवाग बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करें, भारत का नहीं.
  • आगे उन्होंने लिखा, ‘डीयू के हजारों छात्र और शिक्षक आज सड़क पर उतरे, वो भारत का प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • खालिद ने आगे लिखा, ‘वे भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं जो समानता, न्याय और आज़ादी पर निर्भर है.’

https://www.facebook.com/umar.khalid.984/posts/10154245572680796

क्या कहा था वीरेंदर सहवाग ने-

  • पहले वीरेंदर सहवाग ने एक पोस्ट किया था.
  • इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ‘दोहरा शतक मैंने नहीं, मेरे बल्ले ने लगाया था,’
  • इसके बाद विवाद बढ़ा.
  • विवाद पर सफाई देते हुए वीरेंदर सहवाग ने कहा, ‘मेरे इरादा किसी को नुकसान पहुँचाना नहीं था.’
  • आगे उन्होंने कहा, ‘यह एक सादा मजाक था, लेकिन लोगों ने इसे दूसरे तरीके से ले लिया.’
  • उन्होंने कहा, ‘यह मेरा अचानक से आया हुआ विचार था.’
  • सहवाग के अनुसार उनका यह ट्वीट गुरमेहर कौर के लिए नहीं था.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें