विराट कोहली को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज इस समय उत्तराखंड के ब्रांड एंबेस्डर है। इसके लिए विराट ने एक वीडियो भी शूट किया था। माना जा रहा है कि इसके लिए विराट को बाढ़ राहत कोष के पैसों से भुगतान किया था।
कोहली को दिए पैसों पर बवाल-
- कोहली इस समय उत्तराखंड के ब्रांड एंबेस्डर है।
- उत्तराखंड के टूरिज्म के लिए एक मिनट का वीडियो भी विराट कोहली ने शूट कराया था।
- लेकिन अब माना जा रहा है कि कोहली को इस शूट के लिए भुगतान उत्तराखंड सरकार ने बाढ़ राहत कोष के पैसे से किया था।
- इसके लिए बीजेपी के नेता ने आरटीआई दायर कर जवाब की मांग की है।
- बीजेपी नेता के अनुसार कोहली को कुल 47.19 लाख रुपये दिये गये थे।
- बीजेपी नेा की माने तो यह रकम साल 2013 में आए भीषण बाढ़ राहत कोष से निकालकर दिया गया था।
- हालाँकि उत्तराखंड सरकार ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
- इस पूरे मामले पर विराट कोहली के एजेंट ने कहा कि इस प्रकार का कोई लेन-देन नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेकर अश्विन ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट इतिहास में विराट टीम ने दर्ज किया शर्मनाक रिकॉर्ड
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें