रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरा टेस्ट मैच का पहला दिन बेहद शानदार रहा. तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मैच का पहला दिन बड़ा ही रोचक रहा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. मैच के दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली चोटिल हुए और मैदान से बाहर हो गए. पहले दिन ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर के 5000 रन भी पूरे किये. इस मैच में सबसे रोचक था भारतीय खिलाड़ियों द्वारा लिया गया कैच. मैच में रवींद्र जडेजा और ऋद्धिमान साहा ने जो कैच पकडे वो किसी अजूबे से कम नहीं थे.
जडेजा ने लिया तूफानी कैच-
- इस कैच को जिस तरह से जडेजा ने लिए वो काबिल-ए-तारीफ था.
- 10वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को रवींद्र जडेजा ने एक फुल टॉस कराया.
- जडेजा की फुल टॉस पर वॉर्नर ने उन्हें ही कैच थमा दिया.
- उन्होंने अपनी ही गेंद पर वॉर्नर का कैच पकड़ उन्हें आउट किया.
- वॉर्नर उस समय मात्र 19 रन पर थे.
https://www.facebook.com/IndianCricketTeam/posts/1408915959130093
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की गोद में जा गिरे ऋद्धिमान साहा-
- यह कैच बड़ा ही मजेदार था.
- साहा द्वारा लिए गये इस कैच को देखकर तो अंपायर और कमेंटेटर भी हँसने लगे.
- दरअसल 80वां ओवर रवींद्र जडेजा करा रहे थे.
- ओवर की तीसरी गेंद पर स्मिथ ने डिफेंसिव शॉट खेलने की कोशिश की.
- इस दौरान गेंद स्टीव के पैड में जा फंसी.
- साहा को लगा कि गेंद स्मिथ के बल्ले को छूते हुए पैड में फंसी है.
- उन्होंने गेंद स्मिथ के पैड से निकालने की कोशिश की.
https://www.facebook.com/IndianCricketTeam/posts/1409094865778869
- इस कोशिश में वो स्मिथ को लेकर उनके ऊपर जा गिरे.
- यह देखकर हर कोई हँसने लगा.
- हालाँकि स्टीव स्मिथ आउट नहीं हुए थे.
- लेकिन इस कैच ने हंसी का समां बांध दिया था.