टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने धर्मशाला टेस्ट में जीत के बाद कहा था कि ऑस्ट्रेलिया टीम से अब उनकी दोस्ती खत्म हो चुकीं है. लेकिन अब विराट का कहना है कि उनके दोस्ती वाले बयान को गलत ढंग से पेश किया गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी केवल एक-दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से दोस्ती खत्म हुई है.

दोस्ती वाले बयान पर कोहली का यू-टर्न-

  • विराट कोहली ने अपने दोस्ती वाले से बयान से यू-टर्न लिया है.
  • धर्मशाला टेस्ट के बाद प्रेस कांफ्रेंस में विराट ने कहा था कि अब ऑस्ट्रेलिया से दोस्ती नहीं रखेंगे.
  • लेकिन आज विराट ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है.
  • इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मेरे बयान को गलत तरह से पेश किया गया.
  • उन्होंने लिखा, ‘मैंने पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम को नहीं बल्कि एक-दो लोगों को कहा था.’
  • आगे उन्होंने लिखा कि जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं और जिन्हें मैं जनता है उनसे मेरे अच्छे रिश्ते नहीं बदलेंगे.
  • बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत ने चार टेस्ट की सीरीज खेली थी.
  • इस पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और मीडिया के निशाने पर विराट कोहली थे.

यह भी पढ़ें: अब विराट कोहली नहीं मानते ऑस्ट्रेलिया को दोस्त!

यह भी पढ़ें: अहंकारी हैं विराट, बच्चों जैसा कर रहे बर्ताव: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें