धर्मशाला टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का आखिरी पड़ाव है. चार टेस्ट मैचों की सीरीज में तीन टेस्ट के बाद दोनों टीमें बराबरी पर है. इस मैच में विजेता का फैसला हो सकता है. धर्मशाला टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, जो इस समय ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों और मीडिया के निशाने पर है, नहीं खेल रहे है.
रांची टेस्ट में लगी थी चोट-
- बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को रांची टेस्ट के पहले दिन चोट लगी थी.
- फील्डिंग के दौरान ड्राइव लगते हुए उन्हें कंधे पर चोट आई थी.
- लेकिन फिर भी उन्होंने रांची टेस्ट में भारतीय पारी के दौरान बल्लेबाजी की थी.
- धर्मशाला टेस्ट में उनकी फिटनेस को लेकर सस्पेंस बना हुआ था.
- लेकिन इस मैच में खेलने से विराट कोहली ने खुद ही मना कर दिया.
- ऐसा पहली बार है जब विराट कोहली ने चोट के चलते कोई टेस्ट मैच नहीं खेला हो.
- नवंबर 2011 से लेकर अब तक विराट कोहली ने लगातार 54 टेस्ट खेले हैं.
क्यों नहीं विराट खेले धर्मशाला टेस्ट-
- भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने खुद ही धर्मशाला टेस्ट खेलने से इनकार किया.
- विराट कोहली ने बीते दिन हुई प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि यदि वो 100 प्रतिशत फिट रहे तभी वो यह मैच खेलेंगे.
- बता दें कि खिलाड़ियों को लेकर एक नियम बना है जिसके अनुसार जब तक कोई खिलाड़ी सौ फीसदी फिट ना हो, तब तक वो टीम में नहीं खेल सकता है.
- माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस निर्णायक मैच में कोहली यह नियम तोड़ सकते है.
- लेकिन विराट कोहली ने मिसाल पेश करते हुए इस टेस्ट में खेलने से इनकार कर दिया.
- कोहली की स्थान पर भारतीय टीम की मेजबानी अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: धर्मशाला टेस्ट: कोहली के खेलने पर सस्पेंस, शमी हुए बाहर!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#ajinkya rahane
#Australia
#Australia tour of India 2017
#Australian Cricket Team
#captain kohli
#captain kohli records
#cricket
#dharamsala
#dharamsala test
#dharamsala test live score
#Dharamshala Test
#Himachal Pradesh Cricket Association Stadium
#India
#india vs australia
#India Vs Australia 4th Test
#Indian Cricket Team
#injured kohli
#kohli
#kohli's shoulder injury
#shoulder injury
#unfit kohli
#Virat Kohli
#virat kohli missed out dharamshala test
#virat kohli misses dharamsala test
#धर्मशाला टेस्ट
#भारत और ऑस्ट्रेलिया
#भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया