महेंद्र सिंह धोनी एक ऐसा नाम है जिसे क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है. धोनी के चाहने वालों की लिस्ट बहुत लम्बी है. इसमें आम आदमी से लेकर स्टार्स तक शामिल है. इतना ही नहीं इस सूची में उनके साथी खिलाड़ी भी शामिल हैं. ऐसे ही स्टार खिलाड़ी और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं. बता दें कि विराट कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को स्मृति चिन्ह पेश किया.
राजकोट में जौहरी ने बनाया यह स्मृति चिन्ह-
- कप्तान विराट कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सोने और चांदी से मढ़वाया हुआ स्मृति चिन्ह पेश किया.
- इस स्मृति चिन्ह को बनाने का अवसर राजकोट में जौहरी को मिला.
- इस स्मृति चिन्ह में चार ‘सिल्वर स्टार’ को उभारा गया है.
- लकड़ी की पट्टिका पर बना यह स्मृति चिन्ह को बनाने में एक महीने का समय लगा है.
- यह स्मृति चिन्ह महेंद्र सिंह धोनी की क्रिकेट में प्रमुख उपलब्धियों को दर्शाता है.
- हाल ही में धोनी ने कप्तानी के पद से संन्यास किया है.
- मालूम हो कि धोनी कि कप्तानी के समय टीम इंडिया ने नई बुलंदियों और ऊचाइयों को छुआ था.
- बीते दिन इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए धोनी ने अपनी शानदार पारी से करोड़ों फैन्स को खुश किया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#captain virat kohli
#cricketer dhoni
#dhoni maiden fifty
#history of cricket
#india vs england
#Jeweller in Rajkot
#Mahendra Singh Dhoni
#memento for dhoni
#memento for MS Dhoni
#MS Dhoni
#silver-gold plated memento
#T20I series
#क्रिकेट का इतिहास
#पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
#महेंद्र सिंह धोनी
#विराट कोहली
#सोने-चांदी से मढ़वाया हुआ स्मृति चिन्ह
#स्मृति चिन्ह
#हिस्ट्री ऑफ़ क्रिकेट