रांची में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन फील्डिंग के दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को कंधे में चोट आई थी जिसके बाद वो मैदान छोड़कर चले गए थे. लेकिन अब उनके फैन्स के लिए अच्छी खबर है.
मैदान में वापस लौटेंगे कप्तान विराट-
- कंधे की चोट के कारण डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी.
- लेकिन विराट ने कहा कि मेरे कंधों पर मैच की जिम्मेदारी है.
- फिलहाल खबर है कि विराट की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है.
- ऐसे में विराट आगे के मैच खेल सकेंगे.
- बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 39वें ओवर में कोहली को फील्डिंग करते समय कंधे पर चोट आई थी.
- इसके बाद तुरंत मैदान पर फिज़ियो ने आकर उनकी जांच की.
- जाँच के बाद विराट मैदान से बाहर चले गए.
- जिसके बाद कप्तान विराट की ज़िम्मेदारी भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के कंधो पर आ गई.
- हालाँकि विराट की चोट गंभीर न होना टीम के लिए बड़ी खुशखबरी है.
Captain returns. Game on! #INDvAUS #TeamIndia @Paytm Test cricket pic.twitter.com/rVvAXK9Hnt
— BCCI (@BCCI) March 17, 2017
यह भी पढ़ें: INDvs AUS: विराट को लगी चोट, हुए मैच से बाहर, अजिंक्य रहाणे पर आया भार
यह भी पढ़ें: वीडियो: रांची टेस्ट के पहले दिन लिए गए ये कैच किसी अजूबे से कम नहीं!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें