बांग्लादेश के खिलाफ भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. लंच ब्रेक तक चार विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 477 रहा. इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी है. इसके साथ ही कोहली ने वीरेंदर सहवाग के एक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. विराट कोहली ने वीरेंद्र सहवाग के घरेलु मैच में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
विराट ने तोड़ा सहवाग का रिकॉर्ड-
- बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए कोहली भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग को भी पीछे छोड़ दिया है.
- कोहली ने 2016-17 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाये.
- इसके अलावा कोहली एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये है.
- कोहली ने एक सीजन में 1058 रन बना लिया है.
- विरत कोहली ने यह कारनाम 15 पारियों में खेल कर दिखाया है.
- इसके साथ ही उन्होंने एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
- इससे पहले एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम था.
- वीरू ने एक सीजन में 1105 रन बनाये थे.
- इसके साथ ही कोहली एक सीज़न में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं.
यह भी पढ़ें: कोहली ने जड़ा अपना 16वां टेस्ट शतक, कर ली सौरव की बराबरी
यह भी पढ़ें: क्या हुआ जब प्रैक्टिस करते हुए आपस में भिड़े भारतीय खिलाड़ी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें