पूरा देश इस समय नोटबंदी की समस्या से जूझ रहा है. बैंक और एटीएम के बाहर लम्बी-लम्बी कतारें लगी हुई है. कोई 500-1000 के नोटों को जमा करने के लिए बैंक पंहुचा है तो कोई इन्हें बदलने के लिए लाइन में लगा हुआ है. कुछ लोग मोदी के इस फैसले का समर्थन कर रहे है तो कई लोग उनका विरोध भी कर रहे है. ऐसी में वीरेन्द्र सहवाग ने ट्विटर पर ट्वीट कर लोगों की समस्या को थोड़ा कम किया है, लेकिन ज़रा मज़ाकिया लिहाज में-
500-1000 के नोट जमा करने की समयसीमा बढ़ी-
- सरकार ने 500 और 1000 रूपये के नोट बैंक में जमा करने की समयसीमा बढ़ा दी है.
- इस समयसीमा को बढ़ा कर 31 मार्च कर दी है.
- इस बीच भारत के विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ ने ट्वीट कर इस समय सीमा के बाद इन नोट को कहा जमा कर सकते है का रास्ता सुझाया है.
- उन्होंने ट्विट कर कहा कि 31 मार्च के बाद 500/1000 के नोटों को 5 बैंक में चला सकते है.
- उन बैंकों में शामिल हैं बैंक ऑफ़ गंगा, यमुना, सरस्वती, नर्मदा, गोदावरी.
After 31stMarch too,5 banks assigned to accept 500/1000.
Banks of Ganga,Yamuna,Saraswati,Narmada,Godavari.#ModifiedForward#DeMonetisation— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 13, 2016
- फिलहाल सहवाग ने ये ट्वीट मज़ाकिया लिहाज़ में किया है.
- वैसे भी इस तरह के मज़ाकिया बयान और ट्विट्स के लिए जाने जाते है.
- बता दें कि नोटबंदी को लेकर सहवाग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन किया है.
यह भी पढ़ें: नोट बंदी: परेशान जनता के सब्र का बांध टूटना हुआ शुरू!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें