एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति जब बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी तो उम्मीद है कि पार्थिव पटेल और रिद्धिमान साहा को 15 सदस्यीय टीम में मौका दिया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को भी दिया जा सकता है मौका-
- विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चोटिल होकर रिद्धिमान साहा बाहर हो गए थे।
- लेकिन अपनी फिटनेस हासिल कर चुके साहा को बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में वापसी की उम्मीद है।
- चयन समिति के अध्यक्ष प्रसाद ने कहा था कि साहा टेस्ट क्रिकेट में भारत के नंबर एक विकेटकीपर हैं।
- लेकिन चयन समिति पार्थिव पटेल की फॅार्म का भी ध्यान रखेगी।
- इंग्लैंड के खिलाफ दो अर्धशतक और रणजी फाइनल में 90 और 143 रनों की पारियां बनाने वाले पार्थिव को भी टीम में जगह मिल सकती है।
- जयंत यादव और मुरली भी चोट से उबर गए है।
- वहीं लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा और चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर का भी टीम में चुना जाना लगभग तय है।
- इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट में चोटिल हुए अजिंक्य रहाणे की वापसी भी तय है।
- हार्दिक पांड्या को ऑलराउंडर के रूप में टीम में जगह मिल सकती है।
- फिलहाल अभी भी मोहम्मद शमी की रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया चल रही है।
- तेज गेंदबाजी के लिए उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार की वापसी हो सकती है।
- इसके स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जड़ेजा का चुना जाना लगभगा तय है।
- एक गेंदबाज स्थान पर इशांत शर्मा और अमित मिश्रा को मौका दिया जा सकता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें