स्मार्टफ़ोन की दुनिया की दिग्गज कंपनी एप्पल ने बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए अपना नया फ़ोन iPhone7, 7 Plus को लांच किया है। इसके अलावा ग्राहकों की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने Apple Watch 2 को भी लांच किया है।

क्या कुछ है नया I Phone 7 में :

  • एप्पल ने एक समारोह के दौरान अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करते हुए कहा कि यह अब तक का सबसे तेज़ प्रोसेसर वाला फ़ोन है।
  • कंपनी के अनुसार इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है।
  • iPhone7 में A10 Fusion प्रोसेसर के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा है।
  • इसके अलावा इसमें क्वाड एलईडी ट्रू टोन फ्लैश भी दिया गया है।
  • युवाओं को देखते हुए सेल्फी के लिए इसमें 7 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • iPhone7 में हैडफ़ोन जैक की जगह वायरलेस कनेक्टर दिया है जिसके द्वारा आप ऑडियो का मज़ा ले सकते है।
  • इस बार iPhone7 और 7 Plus के तीन वैरिएंट 32 GB,128 GB और 256 GB कंपनी ने निकाले है।
  • आईफोन के दो नए कलर- मैट ब्लैक और जेट ग्लॉसी ब्लैक कंपनी ने निकाले है।

IPhone 7 Plus की खासियत :

  • iPhone 7 Plus में 2X ऑप्टिकल जूम के साथ दो रियर कैमरे दिए गए हैं।
  • इसके अलावा बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए इस बार दोनों iPhone में स्टीरियो स्पीकर भी लगाये गए हैं।
  • कंपनी द्वारा दोनों iPhone में A10 Fusion चिपसेट लगाकर इसे सबसे तेज़ प्रोसेसर वाला बताया जा रहा है।
  • IPhone में होम बटन मैकबुक के ट्रैकपैड जैसा एप्पल के टैप्टिक इंजन पर चलेगा काम करेगा।
  • इसका मतलब है कि आप इसे टच नहीं कर सकते।
  • इसके अलावा नए आईफोन को वॉटर और डस्ट प्रूफ बनाया गया है।
  • हालांकि Sony ने भी कुछ समय पहले इस तरह का फीचर पेश किया था।
  • अब देखना ये है कि iPhone 7 का ये प्रयास ग्राहकों को कितना लुभा पाता है।
  • भारत में iPhone 7 की बिक्री 7 अक्टूबर 2016 से शुरू होगी।
  • भारत में इसके 32GB मेमोरी वैरिएंट की कीमत 60,000 रुपये निर्धारित की गयी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें