अब चोरों के पीछे दौड़ेगी रोबोट पुलिस, भीड़-भाड़ वाले जगहों पर लोगों को सुरक्षित करेगा रोबोट पुलिस। सुनकर हैरान न हों यह एकदम 100 फीसदी सच है। लेकिन यह अलग बात है कि ये रोबोट पुलिस भारत में नही बल्कि सात समंदर पार दुबई में तैनात होंगे। इतना ही नहीं वह बिल्कुल पुलिस ऑफिसर वाले काम भी करेंगे।
यह भी पढ़ें… लखनऊः पीजीआई में जल्द ही स्वचलित रोबोट करेंगे ‘सर्जरी’!
पेश किया गया दुबई में रोबोटिक पुलिस :
- दुबई पुलिस रोजाना अपना दम-खम दिखाने के लिए नए-नए तरीके अपना रही है।
- इसी क्रम में कुछ दिन पहले ही खब आई थी कि दुबई पुलिस के पास शहर में पैट्रोलिंग करने के लिए Ferrari और Lamborghini जैसी कारें मौजूद है।
- अब एक बार फिर से दुबई पुलिस ने यह नया सरप्राइज दिया है।
- नये सरप्राइज के तहत दुबई पुलिस ने नया रोबोटिक्स पुलिस पेश किया है।
- यह रोबोट बिल्कुल पुलिस ऑफिसर वाले काम करेगा, ये नीचे लगे चक्कों पर चलेगा।
- इसे दुबई पुलिस के यूनिफॉर्म में ही डिजाइन किया गया है।
- ये रोबोट हाथ भी मिलाता है और पुलिस वालों की तरह सैल्यूट भी करता है।
- इसे पर्यटन क्षेत्र और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा।
यह भी पढ़ें… अंतर्राष्ट्रीय रोबोटिक्स महोत्सव में दिखेगा भारत की 12 वर्षीय छात्रा का रोबोट!
रोबोट का मोडिफाइड वर्जन है REEM :
- रोबोट पुलिस 2011 में PAL रोबोटिक्स द्वारा डिजाइन किए गए REEM रोबोट का ही मोडिफाइड वर्जन है।
- ये अपराधियों के चेहरे पहचान लेगा और इसे पुलिसिया रिकॉर्ड से रिचेक भी कर लेगा।
- यह रोबोट कार के नंबर प्लेट स्कैन कर लेगा और संबंधित विभाग को इसकी सूचना भी पहुंचा देगा।
- साथ ही इस रोबोट की खासियत यह है कि ये नौ भाषाओं में बात भी कर सकता है।
यह भी पढ़ें… अब डॉक्टर नही मशीन बताएगी कि आप बीमार हैं या नहीं…
कर सकते हैं रिपोर्ट दर्ज :
- इस रोबोट के चेस्ट में लगे स्क्रीन पर लोग क्राइम कि रिपोर्ट भी दर्ज कर सकते हैं।
- ये रोबोट किसी अपराधी का पुलिस के आने तक पीछा करने में भी सक्षम है।
- यह अपने अंदर लगे कैमरे की मदद से किसी भी हादसे की लाइव तस्वीरें पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंचा देगा।
- दुबई पुलिस में स्मार्ट सर्विसेस के हेड, ब्रिगेडियर खालिद अल-रज्जूकी का कहना है, ‘हमारा लक्ष्य है कि 2030 तक हमारे कुल पुलिस फोर्स में 25 फिसदी रोबोट हों’।
यह भी पढ़ें… खेलने-कूदने की उम्र में इन बच्चों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#dubai introduces first time robot police
#Dubai Robot Police
#dubai robot police secure people
#Modifiable version of robot
#Modify version of REEM robot
#REEM
#REEM रोबोट का मोडिफाई वर्जन
#Robot police
#robot police secure people
#Robotic police in Dubai
#दुबई में रोबोटिक पुलिस
#दुबई रोबोट पुलिस
#रोबोट का मोडिफाई वर्जन
#रोबोट पुलिस