माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने आज 11 साल का अपना शानदार सफर पूरा कर लिया है। आज ही के दिन साल 2006 को ट्विटर लॉन्च हुआ था। तब से लेकर अब-तक यह दुनियाभर में रायशुमारी का एक प्रभावी मंच साबित हुआ है।

यह भी पढ़ें… ट्विटर पर आते ही छाईं मलाला, 24 घंटे में लाखों फॉलोअर्स!

ट्विटर और उसकी चिड़िया के बारे में जानकारी :

  • बता दें कि 21 मार्च 2006 को बना था।
  • 15 जुलाई 2006 को ट्विटर लॉन्च हुई थी।
  • ट्विटर शब्द चिड़ियों के चहचहाने से लिया गया है।
  • इसका नाम पहले TWTTR रखा गया था।
  • दरअसल उस समय इंटरनेट पर twitter.com नामक डोमेन उपलब्ध नहीं था।
  • शुरुआत में यह सेवा ओडियो नामक कंपनी के लिए शुरू की गई थी।
  • कुछ महीने बाद डोमेन नेम उपलब्ध होने पर टीडब्ल्यूटीटीआर को ट्विटर डॉट कॉम में बदल दिया गया।
  • ट्विटर के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोर्से ने ही पहला ट्वीट किया था।
  • उन्होने पहला ट्वीट करते हुए ‘जस्ट सेटिंग अप माई ट्विटर’ लिखा था।
  • बता दें कि ट्विटर का मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को में है।

यह भी पढ़ें…  फेसबुक से नाराज हुए अमिताभ, ट्विटर पर की शिकायत!

पत्रकारिता के लिए वरदान है ट्विटर :

  • ट्विटर दुनियाभर के लोगों को खबरें और ताजा तरीन घटनाओं से रूबरू रखने का सबसे तेज माध्यम है।
  • आज ट्विटर ने पत्रकारिता का स्वरूप ही बदलकर रख दिया है।
  • किसी भी माध्यम की पत्रकारिता से ज्यादा तेज घटनाओं की जानकारी ट्विटर पर पहुंचती है।
  • हैशटैग जर्नलिज्म शुरू करने का श्रेय भी ट्विटर को ही जाता है।
  • ट्विटर जहां पत्रकारिता के पारंपरिक साधनों से तेज है, वहीं उनके लिए वरदान भी साबित हो रहा है।
  • तमाम मीडिया चैनल, अखबार और वेसबाइट ट्विटर के माध्यम से ही अपने पाठकों, दर्शकों और उपयोगकर्ताओं को ताजा घटना से अवगत कराते रहते हैं।

यह भी पढ़ें… इन ट्विटर हैंडल के माध्यम से करें CM और उनके मंत्रियों से सीधा संपर्क!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें