नेक्सटबिट ने अपने बहुचर्चित स्मार्टफोन रॉबिन को 25 मई को देश में लांच किया। यह स्मार्टफोन अपने 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज ऑप्शन के कारण काफी समय से चर्चा में है। इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट के जरिये खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की डिलीवरी 30 मई से शुरू हो जायेगी।

NextBit Robin

यह स्मार्टफोन फरवरी में अमेरिका में लॉच किया गया था। देश में इस स्मार्टफोन को अप्रैल में लांच लिया जाना था, लेकिन अनुमति न मिलने के कारण इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया गया। नेक्सटबिट रॉबिन दुनिया का पहला क्लाउड बेस्ड स्मार्टफोन है।

यहाँ से खरीदें नेक्सटबिट रोबिन

क्या हैं ख़ास फीचर्स:

  • प्लास्टिक बॉडी वाले नेक्सटबिट रॉबिन स्मार्टफोन में 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है।
  • यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
  • स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम दी गई है।
  • रॉबिन में ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश, फेस डिटेक्शन और ऑटोफोकस जैसे फीचर्स वाले 13 मेगापिक्सल रिअर कैमरा के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • रॉबिन में 2680 mAH की बैटरी दी गई है।
  • इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
  • यह एक सिंगल सिम स्मार्टफोन है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए LTE, 3G, WiFi जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस स्मार्टफोन का सबसे बेहतरीन फीचर्स है, इसकी स्टोरेज क्षमता। यूजर्स की स्टोरेज की परेशानी को ध्यान में रखते हुए इसमें 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज की सुविधा दी गई है। नेक्सटबिट रोबिन की कीमत 19,999 रूपये है। फीचर्स को ध्यान में रखते हुए इसकी कीमत बेहद किफायती है। इसे सिर्फ फ्लिपकार्ट से ही खरीदा जा सकता है। 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें