रिलायंस जियो द्वारा मुफ्त सेवाओं की घोषणा के बाद पूरे देशभर में ये चर्चा का विषय बना हुआ है। एयरटेल, आईडिया , वोडाफोन आदि ऑपरेटर्स के यूजर भी जियो की तरफ भाग रहे हैं। लेकिन इस मुफ्त की सुविधाओं के बारे में जान लेना जरुरी है।
रिलायंस जियो के पोस्टपेड प्लान 149 रुपये से शुरू होकर के 3999 रुपये तक हैं। कस्टमर्स अपनी सुविधा के अनुसार प्लान ले सकते हैं। लेकिन प्लान्स के अनुसार रिलायंस जियो पर सब कुछ फ्री नहीं है। वेबसाइट पर मौजूद डिटेल के अनुसार, रात में अनलिमिटेड डाटा का लाभ सुबह 2 बजे से 5 बजे तक ही मिलेगा।
केवल 4G नेटवर्क पर कॉल मुफ्त है:
- मुकेश अंबानी ने घोषणा की थी कि कॉल करने पर किसी तरह का कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।
- अगर आप जियो से 2G और 3G नेटवर्क के नंबर पर बात करते हैं तो कॉल करने पर पैसे कटेंगे।
- केवल 4G नेटवर्क पर कॉल करने पर किसी तरह का कोई कॉल चार्ज नहीं लिया जाएगा।
- रात में फ्री डाटा यूज करने को लेकर भी दिक्कत है.
- केवल रात में 2 बजे से लेकर के सुबह 5 बजे इसका लाभ मिलेगा.
- यानी दिन के 21 घंटों में केवल आपका प्लान वाला डाटा पैक एक्टिव रहेगा.
- अन्य कंपनियां रात में 11 बजे से लेकर के सुबह के 7 बजे तक इस तरह के प्लान ऑफर कर रही हैं.
फ्री में नहीं है सब कुछ:
- अगर आप 1जीबी 4G डेटा के लिए सिर्फ 50 रुपये खर्च करना चाहते हैं तो आपको 3999 या 4999 रुपये वाला प्लान लेना पड़ेगा।
- कैलकुलेशन के हिसाब से लगभग 66 रूपये खर्च करने होंगे एक जीबी 4जी डाटा के लिए।
- इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए आप 1MB/5 पैसा की दर से 50 रुपये में 1जीबी डाटा का लाभ मिलेगा।
- आप फ़्री कॉल्स या मैसेज का लाभ नहीं उठा पाएँगे।
- आपके लिए अनलिमिटेड नाइट वाला डाटा भी नहीं लागू होगा।
- अर्थात आपको या तो डाटा के पैसे देने होंगे या फिर कॉल के।
- हाँ सस्ता जरुर है अन्य ऑपरेटर की तुलना में।
छुपे हुए नियम और शर्तें:
- कॉलिंग बिल्कुल फ़्री है अगर आप 4जी का इस्तेमाल कर रहे हों फोन करने के लिए।
- ये प्लान आपको जनवरी 2017 से मिलेंगे।
- वीडियो कॉल, जियो के अप्लिकेशन या बाकी इंटरनेट कंटेंट के चार्ज और डाटा आपके प्लान से कटेंगे।
- प्रीपेड वालों के लिए 19, 129 और 299 रुपये वाले प्लान सबसे पहले प्लान नहीं ले सकते हैं।
- सबसे पहला रिचार्ज आपको 499 रुपये का कराना होगा।
एप्प का 1,250 रुपए का सबस्क्रिप्शन फ्री:
जियो प्ले, जियो ऑन डिमांड जैसी कुल 11 एप्प हैं। लेकिन आपको इन्हें चलाने के लिए डाटा पैक के पैसे देने होंगे। इसमें फिलहाल इन एप्प की स्पीड काफी कम हैं और ज्यादातर पर सेवाएं शुरू भी नहीं हुई हैं।