Jio ने फेसबुक को पछाड़ दिया है। जियो की लोकप्रियता (jio reached) दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इसी का असर है कि घरेलू मनोरंजन ऐप जियो टीवी ने इस साल छलांग लगाते हुए फेसबुक लाइट को पीछे छोड़ते हुए 301 से 9वें पायदान पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें… छात्र कॉलेज में उठाएंगे Jio का लाभ, रिलायंस और पंजाब सरकार के बीच हुआ करार!
जियो ने बनाई अच्छी पकड़ :
- घरेलू मनोरंजन ऐप जियो टीवी ने बड़ी छलांग लगाते हुए फेसबुक लाइट को पछाड़ दिया है।
- जियो 301 से 9वें स्थान पर पहुंच गई है।
- इस रैंकिंग से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जियो ने कम समय में लोगों के बीच अपनी अच्छी पकड़ बनाई है।
यह भी पढ़ें… Jio जल्द करेगा बड़ा धमाका, वेबसाइट पर किया ऐलान!
जियो ने ट्रूकॉलर को भी पछाड़ा :
- जियो की सफलता का आलम ऐसा है कि वह न सिर्फ फेसबुक बल्कि मशहूर कम्यूनिकेशन ऐप ट्रूकॉलर को भी पीछे छोड़ दिया है।
- ट्रूकॉलर के साथ गूगल प्ले स्टोर देश में चौथा सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला ऐप्लिकेशन बन गया है।
- इस ऐप के अंतर्गत विज्ञापनदाताओं को रोजाना 1,00,000 से ज्यादा क्लिक किया जाता है।
यह भी पढ़ें… फेसबुक से व्हाट्सऐप शेयर करेगा आपका मोबाईल नम्बर
व्हाट्सऐप सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जानेवाला ऐप :
- एक रिपोर्ट के मुताबिक देश का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप व्हाट्सऐप है।
- व्हाट्सऐप के बाद मैसेंजर और शेयरइट का नंबर आता है।
- ट्रूकॉलर के भारतीय ऑपरेशन के प्रमुख और मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट तेजिंदर गिल ने इस संबंध में जानकारी दी है।
- उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी ताकत मजबूत इंगेजमेंट और अनडिवाइडेड अटेंशन है जो हम अपने विज्ञापनदाताओं को प्रोवाइड करते हैं।
- तेजिंदर गिल ने बताया कि ब्रांड के मैसेज को उपभोक्ताओं के दिमाग में सबसे उंचे स्तर पर पहुंचा सकते हैं।
- उन्होंंने कहा कि इस फैक्ट के साथ हम ‘अप्वाइंटमेंट व्यूइंग’ ऐप नहीं है।
- साथ ही कहा कि इस तथ्य से साबित होता है कि हमारे 70 फीसदी से ज्यादा विज्ञापनदाता लगातार आने वाले ग्राहक हैं।
- आगे कहा कि यह हमें अपने प्लेटफॉर्म की प्रभावकारिता को भरोसा दिलाता है।
यह भी पढ़ें… वीडियो: ‘मार्क जकरबर्ग’ के फेसबुक बनाते समय का वीडियो हुआ वायरल!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Appointment Viewing
#beat facebook light reliance jio
#Facebook Light
#jio
#jio overturned Facebook
#jio reached
#most downloaded app
#Reliance jio
#reliance jio reache
#Tractor rolled out
#Truckler
#अप्वाइंटमेंट व्यूइंग
#जियो
#जियो ने फेसबुक को पछाड़ा
#ट्रूकॉलर
#ट्रूकॉलर को पछाड़ा
#फेसबुक लाइट
#रिलायंस जियो
#सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप