रिलायंस जियो के फ्री ऑफरों ने सभी टेलीकॉम कंपनियों की नाक में दम कर रखा है। लेकिन भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के अनुसार जियो की घोषित दरें काफी आक्रामक है और यह ज्यादा टिकने वाली नहीं है।
जियो एक अप्रैल से करेगी मुफ्त डाटा प्लान समाप्त-
- भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल के अनुसार जियो की दरें काफी आक्रामक है।
- सुनील मित्तल के अनुसार जियो की दरें काफी आक्रामक है और यह ज्यादा देर तक टिकने वाली नहीं है।
- मालूम हो कि एयरटेल ने जियो को टक्कर देने के लिए रोमिंग शुल्क खत्म करने की घोषणा की है।
- जियो ने वायरलेस 4जी डाटा नेटवर्क पर करीब 25 अरब डॉलर खर्च किया है।
- रिलांयस जियो मुफ्त डाटा प्लानों को एक अप्रैल से खत्म करेगी।
- इसके बाद से जियो के मौजूदा ग्राहक 99 रुपये का शुल्क देकर एक साल तक हर महीने 303 रुपये का भुगतान कर असीमित सेवाओं का लाभ उठा सकेंगें।
- मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली जियो ने न केवल सबसे अच्छा मोबाइल डाटा बल्कि उससे 20 फीसदी अधिक डाटा देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: जियो को मात देने के लिए एयरटेल ने उठाया बड़ा कदम
यह भी पढ़ें: जिओ का ऐलान : 31 मार्च के बाद ज्यादा DATA पाने के ये है नियम!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#4G network
#Airtel
#Bharti Airtel
#business news
#Idea Cellular
#India
#International Chamber of Commerce
#jio tariffs
#Mukesh Ambani
#News
#reliance company
#Reliance jio
#reliance jio tariffs
#reliance jio tariffs aggressive
#sunil bharti mittal
#sunil bharti mittal chairman airtel
#Sunil Bharti Mittal Chairman of International Chamber of Commerce
#Sunil Mittal