उत्तर प्रदेश में किसान यात्रा पर निकलें कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 28 सिंतबर को बरेली में मेगा रोड शो करेंगे। इससे पहले राहुल 27 सितंबर की रात में बरेली पहुंचेगे और अगले दिन आजाद इंटर कॉलेज में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। राहुल गांधी के कार्यक्रम के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन के साथ ही एसपीजी ने भी कमान संभाल ली है। राहुल की सुरक्षा में लगी एसपीजी टीम ने रविवार को तय रूट का मुआयना किया।
सर्वधर्म संभाव का संदेशः
- बरेली में 28 सितंबर को राहुल गांधी सुबह धोपेश्वर नाथ मन्दिर में पूजा करेंगे।
- जिसके बाद वे चौकी चौराहा गुरूद्वारे में माथा टेकेंगे।
- गुरीद्वारे में जाने के बाद राहुल गांधी दरगाह आला हजरत पर चादरपोशी करेंगे।
- आगे के कार्यक्रम में वो चौकी चौराहे पर महात्मा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
- जहां से राहुल आजाद इंटर कॉलेज पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
- जनसभा संबोधित करने के बाद राहुल रोड शो की शुरूआत करेंगे।
- कांग्रेस युवराज के इस रोड शों में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।
- प्रदेश अध्य्क्ष राज बब्बर, शीला दीक्षित, गुलाम नबी आजाद और संजय कपूर सरीखे नेता भी रोड शो का हिस्सा होंगे।
राहुल गांधी ने पूछी सीएम अखिलेश यादव की हैसियत!
ये होगा रूटः
- आजाद इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी का रोड शो शुरू होगा।
- रोड शो शहामतगंज से साहू गोपीनाथ होते हुए मठ की चौकी पहुंचेगा।
- यहां से आलमगिरिगंज, कुतुबखाना और बड़ा बाजार होते हुए साहूकारा तक जायेगा।
- जिसके बाद किला और फिर स्वाले नगर होते हुए सीबीगंज, परसाखेड़ा तक रोड शो चलेगा।
- जहां से फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज होते हुए रामपुर में राहुल का रोड शो समाप्त होगा।
पीएम मोदी का ध्यान सिर्फ अपने 10-15 दोस्तों की तरफ- राहुल गाँधी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें