[nextpage title=”pain card” ]
हमारे देश का हर इंसान पैन कार्ड से जुड़े हुआ हैं. पासपोर्ट से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस, बैंकिंग सभी प्रसासनिक कामो में पैन कार्ड की जरूरत होती है, इन कामो में आपसे पैन कार्ड नंबर माँगा जाता है. वहीँ पैन कार्ड हमारे भारतीय होने की पहचान ही नहीं हमसे जुडी हुई सभी गुप्त जानकारी भी इसमें मवजूद होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पैन कार्ड (pan) का असली मतलब क्या होता है. जी हाँ जानकार आप हैरान रह जायेंगे। आज हम आपको बताने वाले पैन कार्ड से जुडी कुछ गुप्त बातें, जो आपके फायदे के लिए ही है.
जाने पैन कार्ड से जुडी ये गुप्त बातें…
[/nextpage]
[nextpage title=”pain card” ]
1- आपके पैन कार्ड में चौथा नंबर होता है ख़ास:
- पैन कार्ड (pan) का चौथा नंबर अपने में बहुत खास होता है, जो अंग्रेजी में होता है.
- जी हाँ पैन कार्ड के इस चौथे नंबर से ही पता चलता है कि ये कार्ड किसका है.
- आइये आपको बताते है, पैन कार्ड के नंबर की सच्चाई.
- पांचवें डिजिट के बाद छठी डिजिट से लेकर नौ डिजिट तक अंक अंकतालिका के 0001 से 9999 तक कुछ भी हो सकता है.
- जो आपको आयकर विभाग लिस्ट के अनुसार ही मिलता है.
2- पैन कार्ड आपके अकाउंट और क्रेडिट कार्ड पर रखता है नजर:
- हममे से अधिकांस लोग ये नहीं जानते होंगे.
- पैन कार्ड हमारे अकाउंट और क्रेडिट कार्ड पर पूरी निगरानी रखता है.
- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पैन कार्ड 10 अंकों का एक खास नंबर होता है.
- वहीँ इसे लिमिटेड कार्ड के रुप में सामने दिखाया जाता है.
- इस नंबर को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जारी कर सकता है.
- वहीँ इसे जारी करने के बाद आपके सभी फाइनैंशल ट्रांजेक्शन पैन कार्ड नंबर से लिंक हो जाते हैं.
- उसके बाद आप जो भी फाइनेंशल ट्रांजेक्शन करते हैं.
- वह इनकम टेक्स डिपार्टमेंट की निगरानी में रहती है.
3- पैन कार्ड पर बने अक्षरों में गुप्त रहता है सरनेम:
- आप शायद नहीं जानते होंगे कि पैन कार्ड के अक्षरों में आपका सरनेम गुप्त रहता है.
- आपको हैरानी होगी ये जानकार कि हर पांचवे डिजिट में आपका सरनेम आता है.
- आपके सरनेम पर ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपका समस्त डाटा दर्ज करता है.
ये भी पढ़ें, मौत से पहले हर इंसान के मन में रहते हैं, ये 5 अफोसोस!
इ भी पढ़ें, खुलासा: दो सूंड़ वाले हाथी का सच आया सामने!
[/nextpage]