[nextpage title=”news” ]

GST आने से नई कीमतों ने पहले हीं लोगों की नींदे उड़ा रखी है. वहीँ ऐसे में इन दिनों PNB कस्टमर्स के लिए मुश्किल पैदा करने वाली इस खबर ने लोग की नींद ही नहीं चैन में भी उड़ा कर रख दिया है. जी हाँ खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है की PNB बैंक ने ATM को लेकर अपने कस्टमर्स के लिए ये कड़ा कदम उठाया है. वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि 31 जुलाई के बाद PNB बैंक अपने सभी माइस्ट्रो एटीएम कार्ड (pnb atm) को ब्लॉक कर देगा. वहीँ जब से ये खबर सुनने को मिली है. तब से PNB ATM उपयोग करने वालों की हालत खराब है. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर.

ये भी पढ़ें, मालिक का शव देख रो पड़ा घोड़ा, ये दृश्य सभी को कर रहा भावुक!

अगले पेज पर जाने इसका सच…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

  • जी हाँ इन दिनों PNB बैंक को लेकर एक वायरल मसेज ने सभी की नींद उदा कर रख दी है.
  • कहा जा रहा है कि ये बैंक 31 जुलाई के बाद अपने सभी माइस्ट्रो एटीएम कार्ड को ब्लाक कर देगा.
  • वहीँ कस्टमर्स को 31 जुलाई से पहले अपने ATM कार्ड को इस तरह से बदलना पड़ेगा.
  • बताया जा रहा है कि बैंक बिना किसी चार्ज के माइस्ट्रो कार्ड लेकर चिप वाला कार्ड दे देगा.
  • अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपका एटीएम कार्ड ब्लाक कर दिया जायेगा.
  • लेकिन कभी-कभार खबरें जान बूझ कर लोगों को परेशान करने के लिए वायरल कर दी जाती हैं.
  • जी हाँ यहाँ भी यही हुआ है, जब हमने इसकी सच्चाई को जानने की कोशिश की.
  • तो हमे पता चला कीई ये खबर झूठी है.
  • वहीँ आरबीआई एडवाइजरी में 31 दिसंबर 2018 तक ऐसे कार्ड को रिप्लेस करने को बोला गया था.
  • वहीँ इसके बदले नए ईमवी चिप बेस्ड कार्ड कस्टमर्स को देने की बात कही गई है.
  • 31 जुलाई के बाद एटीएम कार्ड (pnb atm) को ब्लाक करने की बात गलत है.

ये भी पढ़ें, तस्वीरें: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा, बिना मेक-अप ही ढाह रहीं कहर!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें