[nextpage title=”news” ]
गुजरात में जंगल से सटे सड़कों पर शेरों का दिख जाना आम बात है. वहां के लोग शेरों से डरते नहीं है, बल्कि उन्हें नाज है कि उनके आस-पास शेर रहते हैं. जी हाँ गुजरात के ग्रामीण ईलाकों में लोग अपने मरे हुए पशुवों को शेरों के आगे डाल देते हैं. यहाँ के लोग शेर को पसंद करते हैं. लेकिन गुजरात में इन दिनों एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहाँ अमरेली गाँव में एक प्रेग्नेंट महिला ने 12 शेरों के बीच बच्चे (birth child) को जन्म दिया है. जिसने भी ये खबर सुनी वह दंग रह गया है. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर.
ये भी पढ़ें, विशेष: महिलाओं के ये लक्षण दर्शाते हैं इनके भाग्य को!
अगले पेज पर पढ़े ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
- खबरों के मुताबिक गुजरात के एक गाँव में कुछ दिन पहले हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है.
- बताया जा रहा है कि यहाँ अमरेली गाँव में एक महिला ने 12 शेरोन के बीच बच्चे (birth child) को जन्म दिया है.
- सुनकर आप भी हैरान हो गए होंगे, लेकिन पूरी घटना आपको सुनने के बाद आप सोच में पड़ जायेंगे.
- बता दें कि गुजरात में ग्रामीण ईलाकों से सटी सड़कों पर शेरों का घूमते दिख जाना आम है.
- जी हाँ ये महिला अमरेली गाँव की निवासी है, जोम कि प्रेग्नेंट है.
- वहीँ तेज बारिश के बीच गुरुवार को इस महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई थी.
- महिला को 108 एंबुलेंस सर्विस से अमरेली के लूनासापुर गांव से जाफराबाद अस्पताल ले जाया जा रहा था.
- 3 किलोमीटर दूर ही पहुंचते ही झुंड के करीब 11-12 शेरों ने सड़क पर ही एंबुलेंस को घेर लिया था.
- वहीँ करीब 20 मिनट तक ऐसे ही हालात बने रहे और एंबुलेंस वहीँ खड़ी रही.
- लेकिन बाद में एंबुलेंस स्टाफ ने डॉक्टर को फोन किया और जानकारी लेकर महिला डिलीवरी करवाई.
- वहीँ 12 शेर एंबुलेंस के चारों ओर चक्कर लगा रहे थे, वह वहां से हटने का नाम नहीं ले रहे थे.
[/nextpage]