[nextpage title=”news” ]
हिंदी सिनेमा जगत में कई साल बिताने के बाद भी बॉलीवुड के शहंसा अमिताभ बच्चन आज भी फिल्मी परदे पर एक्शन रोल में ही नजर आते हैं. इन्होने हर दौर के साथ बॉलीवुड में अपने नए किरदारों और बेमिशाल एक्टिंग से सभी के दिलों को जीता है, लेकिन अभी हाल में ही ‘अमिताभ बच्चन’ (amitabh bachchan tweet) ने अपने साथ हुई एक खतरनाक घटना को लेकर ट्वीट किया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है…
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
अमिताभ के लिए ख़ास है ये तारीख (amitabh bachchan tweet):
- बता दें 26 जुलाई 1982 को बैंगलोर यूनिवर्सिटी के कैंपस में ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान।
- बिग बी को पेट में गंभीर चोट लगी थी.
- वहीँ इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी अमिताभ को प्लेन के जरिए मुंबई लाया गया था.
- जहां उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
- बता दें डॉक्टरों ने बिग बी की सर्जरी की, मगर सेहत में सुधार नहीं हुआ.
- वहीँ बिग बी मरणासन्न स्थिति में पहुंच गए थे.
- लेकिन 2 अगस्त को आखिरकार अमिताभ के हार्ट में सीधे एड्रेनेलाइन इंजेक्ट किया गया था.
- जिसके बाद उनके शरीर में हरकत हुई और ये उनके लिए दूसरा जन्म था.
तो इसलिए बिग बी ने किया ट्वीट:
- बता दें कि बॉलीवुड शहंसा अमिताभ बचन (amitabh bachchan tweet) ने सालों पहले एक खतरनाक हादसे से गुजरना पड़ा था.
- जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन को पेट में गंभीर चोट लगी थी.
- जी हां 1982 में फिल्म कुली के सेट पर शूटिंग के दौरान अमिताभ बचन को पेट में गंभीर चोट लगी थी.
- जीससे उनका 25 फीसदी लिवर खराब हो चुका है.
- ऐसे उन्हें गंबीर हालत में हॉस्पिटल में कई दिनों तक रखा गया था.
- जहां इलाज के दैरान उनके शरीर को खून की ज़रूरत पड़ी और ये खून जल्द ही दिया जाना था.
- बता दें कि यह खबर जब बहार गई तो हॉस्पिटल में कम से कम 200 लोग इन्हें खून देने आये थे.
- वहीँ 60 बोतल खून जमा किया गया और उनके शरीर में चढ़ाया गया.
- लेकिन बस खून तक ही बात सीमित नहीं थी, पूरा देश इनकी सलामती की दुआ भी मांग रहा था.
- अगले पेज पर पढ़ें आज के दिन बिग ने क्यूँ किया ऐसा ट्वीट…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
पढ़ें बिग़ बी का ये tweet:
T 2503 – August 2, 1982 .. सासें बंद होने को थीं , परंतु आप सब की प्रार्थना ने मुझे जीवित रक्खा । एक ऋण जिसे मैं कभी भी उतार नहीं सकूँगा । 🙏 pic.twitter.com/f2tYGi4JxE
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 1, 2017
- बिग ने कहा, “सासें बंद होने को थीं , परंतु आप सब की प्रार्थना ने मुझे जीवित रक्खा । एक ऋण जिसे मैं कभी भी उतार नहीं सकूँगा”।
ये भी पढ़ें, सावधान: मोमोज खाने से हो रही है, ये ‘खतरनाक’ बीमारी!
[/nextpage]