[nextpage title=”news” ]

दुनिया में ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जिसे देखने के बाद हम हैरान रह जाते हैं. ये दुनिया जितनी ही खूबसूरत है. उससे ज्यादा अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय चीजों से भरी हुई है. वैसे आपने हमेशा मर्दों को ही टैक्सी चलाते हुए देखा होगा. लेकिन जरा सोचिये कि आप टैक्सी का वेट कर रहे हों और एक खूबसूरत महिला मॉडल टैक्सी लेकर आये तो क्या होगा, जी हां ये देख कर आप चौंक जायेंगे. आज हम आपके लिए ऐसी ही हैरान कर देने वाली खबर लेकर आये हैं. यहां एक खूबसूरत महिला (female taxi driver) जो आपको मॉडल नजर आ रही है. उसकी तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है. लेकिन आपको बता दें कि ये कोई मॉडल नहीं है. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर.

ये भी पढ़ें, खें दुनिया का सबसे खतरनाक ‘स्कूल’, जहां हर कदम पर है मौत!

ये भी पढ़ें, तस्वीरें: खटारा दिख रही ‘बस’ के अंदर का नजारा आपको हैरान कर देगा!

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

तस्वीरें (female taxi driver) हो रही वायरल: 

  • फिलिपिन्स के मनीला की रहने वाली इस खूबसूरत महिला ने सभी को हैरान कर दिया है.
  • जी हां इस महिला की फोटोज सोशल साइट्स पर तेजी से वायरल हो रही है.

female taxi driver 1

  • बता दें कि इस महिला की उम्र अभी 27 साल है, लेकिन इस महिला के काम से सभी को चौंका दिया है.
  • जी हाँ ये महिला (female taxi driver) ये महिला देखने में आपको मॉडल ही नजर आ रही होगी.

2

  • लेकिन ये फिलिपिन्स की टैक्सी डाइवर है.
  • बता दें कि इस महिला का नाम जोयेस है.

ये भी पढ़ें, तस्वीरें: देखें दुनिया की सबसे अजीबोगरीब जगह, यहां सोते हैं लोग!

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

  • जो आज अपनों खूबसूरती की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी हैं.
  • जोयेस बताती हैं कि टैक्सी चलाने से पहले वो दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर काम करती थी.
  • लेकिन परेशान होकर उन्होंने वह नौकरी छोड़ दी और करीब 8 महीने पहले टैक्सी ड्राइवर बन गईं.
  • वह अपने इस जॉब से बहुत ही खुस हैं.

6

  • बता दें कि उनकी सुंदरता की वजह से ट्रैफिक जाम में फंसने के बाद लोग बुरा नहीं मानते हैं.
  • वहीँ इतना ही नहीं कई सारे पुरुष यात्री उनसे नंबर मांगते हैं उअर शादी के लिए प्रपोस भी कर चुके हैं.
  • महिला टैक्सी ड्राइवर जोयेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से देखी और लगातार शेयर की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें, भारत की 4 सबसे डरावनी जगह, जहां होती हैं अजीबोगरीब घटनाएं!

ये भी पढ़ें, भारत की इस ‘झील’ में पानी नहीं, बल्कि निकल रहा है सफ़ेद झाग!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें