[nextpage title=”news” ]
सोशल मीडिया पर तो आये दिन कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिनमे से कुछ ऐसे होते हैं जो दिल को छू जाते हैं. जी हां आज हम आपको ऐसा ही एक नजारा दिखाने वाले हैं. जिसे देखनें के बाद आप दंग रह जायेंगे. बता दे कि यहां एक मासूम दिव्यांग बच्चे (brave child courage) ने अपने इस काम से पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है और खुद महिंद्रा कार के मालिक ने ये वीडियो शेयर किया है.
अगले पेज पर देखें ये वीडियो…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
वायरल हो रहा ये वीडियो (brave child courage):
At first I couldn't bear to look & then I was left feeling uplifted. I don't think I will ever complain again about any job being too hard.. pic.twitter.com/06mzMAxxjp
— anand mahindra (@anandmahindra) September 11, 2017
- बात दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दिव्यांग बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
- जी हां महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोमवार को ट्विटर पर एक प्रेरणादायक वीडियो रीट्वीट शेयर किया है.
- आपको बता दें कि ये वीडियो जिंदगी से मायूस लोगों के लिए काफी हिम्मत भरने वाला है.
- वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि तीन साल का बच्चा स्लाइड कर रहा है.
- वहीँ इस बच्चे के लिए यह करना आम बच्चों की तरह आसान नहीं था.
- जी हां इस बच्चे के दोनों हाथ और पैर नहीं है.
- लेकिन फिर भी ये बच्चा एक-एक सीढ़ी जैसे-तैसे चढ़ते हुए स्लाइडर के सबसे ऊपर पहुंच जाता है.
- वहीँ इस वीडियो को बनाने वाली कोई और नहीं बल्कि उसकी मां थी.
- बता दें कि सीढिय़ों पर चढऩे के दौरान उस बच्चे को कई चोटें भी आई लेकिन इन चोटों से उसकी हिम्मत में कोई कमी नहीं आई.
- वहीँ पूरी दुनिया भर में इस बच्चे को लोग सोशल मीडिया के जरिये देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें, वीडियो: दिनदहाड़े लड़कियों की ये हरकत हो रही वायरल
[/nextpage]